A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Border 2 Box Office Prediction: बवंडर लेकर आ रही 'बॉर्डर 2', पहले दिन ही सनी देओल के बॉक्स ऑफिस रॉकेट से हिलेगा 'धुरंधर' का ताज

Border 2 Box Office Prediction: बवंडर लेकर आ रही 'बॉर्डर 2', पहले दिन ही सनी देओल के बॉक्स ऑफिस रॉकेट से हिलेगा 'धुरंधर' का ताज

Border 2 Box Office Prediction: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर 'बॉर्डर 2' की रिलीज को सिर्फ 3 दिन बाकी हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसके साथ ही ये भी साफ होता दिख रहा है कि फिल्म की कमाई बंपर होने वाली है।

border 2 dhurandhar- India TV Hindi Image Source : SUNNY DEOL AND IIFA INSTAGRAM बॉर्डर 2 और धुरंधर।

'धुरंधर' के बाद अब सारी निगाहें बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज 'बॉर्डर 2' पर टिकी हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स और दर्शकों को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और रिलीज से पहले का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि यह एपिक एक्शन वॉर फिल्म ओपनिंग डे पर ही बड़े रिकॉर्ड बना सकती है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस का माहौल 'बॉर्डर 2' के पक्ष में नजर आ रहा है। इसे किसी बड़ी फिल्म से कड़ी टक्कर नहीं मिल रही है। 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' जैसी फिल्मों का प्रदर्शन कमजोर रहा है, जबकि रणवीर सिंह की 'धुरंधर' शानदार रन के बाद अब धीमी पड़ चुकी है। वहीं साउथ की 'द राजा साब' भी हिंदी बेल्ट में खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में 'बॉर्डर 2' के लिए रास्ता लगभग साफ माना जा रहा है।

पहले दिन होगी कितनी कमाई?

शुरुआती रिपोर्ट्स और मौजूदा ट्रेंड्स के मुताबिक बॉर्डर 2 पहले दिन 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग कर सकती है। अगर एडवांस बुकिंग का रिस्पॉन्स मजबूत रहा तो यह आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है। इससे साफ है कि 'धुरंधर' की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा भी ये फिल्म पार कर सकती हैं, जो भारत में सिर्फ 28 करोड़ रुपये थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जिससे ओपनिंग डे के कलेक्शन को लेकर उत्साह और बढ़ गया है। पहले 24 घंटे में ही तगड़ी बुकिंग हुई है और फिल्म ने शुरुआत में ही बंपर कमाई कर ली है।

अपनी ही फिल्मों का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

इस फिल्म के जरिए सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ पहली बार इस तरह के बड़े पैमाने की वॉर फिल्म में साथ नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि 'बॉर्डर 2' इन तीनों स्टार्स की पिछली फिल्मों की कुल ओपनिंग को भी पीछे छोड़ सकती है। सनी देओल की पिछली एक्शन थ्रिलर 'जाट' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 9.62 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं वरुण धवन की रोमांटिक-कॉमेडी 'सनी संकरी की तुलसी कुमारी' ने पहले दिन 10.11 करोड़ रुपये कमाए थे। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की 'जट्ट एंड जूलियट 3' ने 3.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इन तीनों फिल्मों की कुल ओपनिंग 23.08 करोड़ रुपये रही थी, जिसे 'बॉर्डर 2' आसानी से पार कर सकती है।

छुट्टी का मिलेगा फायदा

इसके अलावा वसंत पंचमी के कारण कई जगहों पर आंशिक छुट्टी भी रहेगी, जिससे सिनेमाघरों में फुटफॉल बढ़ने की उम्मीद है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि वीकेंड तक फिल्म की कमाई और तेज हो सकती है। कुल मिलाकर, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा तूफान आने वाला है और फिल्म इंडस्ट्री को इससे काफी उम्मीदें हैं। प्रोडक्शन टीम ने 23 जनवरी को रिलीज के बाद मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के आधार पर 'बॉर्डर 2' के लिए अर्ली बुकिंग शुरू की और रिस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार 'बॉर्डर 2' ने लगभग 55223 टिकट बेचने में कामयाबी हासिल की है और 1.75 करोड़ रुपये जमा किए हैं। कुल कलेक्शन में ब्लॉक सीटों का कलेक्शन भी शामिल है, जो 4.62 करोड़ रुपये है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अलावा अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स ने किया है। यह भव्य एक्शन वॉर ड्रामा 23 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: Border 2 तोड़ेगी बड़े रिकॉर्ड, अक्षय की 'केसरी चैप्टर 2' का किला धव्स्त, रिलीज से पहले ही कर ली है इतनी कमाई

अक्षय कुमार की कार से भिड़ने के बाद उड़े ऑटो के परखच्चे, बीच में ही फंसा रह गया शख्स, बेचैनी भरा वीडियो आया सामने

Latest Bollywood News