Border 2 Shows Cancelled: रिलीज होते ही 'बॉर्डर 2' को बड़ा झटका, सुबह-सुबह ही सनी देओल की फिल्म के कई शोज कैंसिल
Border 2 Shows Cancelled: सनी देओल की फिल्म को बड़ा झटका लगा है। फिल्म के मेकर्स के लिए सुबह-सुबह ही बुरी खबर सामने आने लगी है। फिल्म के कई शो कैंसिल करने पड़े हैं। इसके पीछे की वजह क्या है, जानें।

सनी देओल के फैंस जिस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसमें अब थोड़ा सा सब्र और जुड़ गया है। बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ आज यानी 23 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है, लेकिन रिलीज के दिन ही फिल्म को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के कई हिस्सों में कंटेंट डिलीवरी में देरी के चलते फिल्म के सुबह के शो कैंसिल किए गए हैं, जिससे शुरुआती दर्शकों को निराशा हाथ लगी है। हालांकि राहत की बात यह है कि एग्जिबिटर्स का कहना है कि यह समस्या अस्थायी है और शुक्रवार सुबह तक हालात सामान्य हो जाएंगे। कई सिनेमाघरों ने पुष्टि की है कि तकनीकी कारणों से सुबह के शो प्रभावित हुए हैं, लेकिन देर-सवेर पूरे देश में फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू कर दी जाएगी।
सुबह के शो क्यों हुए प्रभावित?
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’, जे.पी. दत्ता की 1997 में आई आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म 23 जनवरी को, यानी गणतंत्र दिवस वीकेंड से ठीक पहले रिलीज होने वाली थी। भारी बज़ और जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देखते हुए देश के कई शहरों में सुबह 7.30 और 8 बजे के शो भी शेड्यूल किए गए थे, लेकिन फिल्म इंफॉर्मेशन से जुड़ी रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का फाइनल कंटेंट गुरुवार देर रात तक तैयार नहीं हो पाया। UFO Moviez जैसे डिजिटल डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स ने सिनेमाघरों को सूचित किया कि कंटेंट तय समय से काफी देर से उपलब्ध होगा। एक वरिष्ठ ट्रेड एक्सपर्ट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'कंटेंट आधी रात के बाद मिलने की उम्मीद थी… मौजूदा स्थिति को देखते हुए सुबह के शो होना मुश्किल लग रहा था।' इस संबंध में हमने टी-सीरीज की टीम से बात करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है। जैसे ही उनकी ओर से कोई जानकारी साझा की जाएगी, हम आप तक पहुंचाएंगे।
क्यों कैंसिल हुए शोज
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक UFO Moviez द्वारा भेजे गए एक व्हाट्सएप मैसेज में कहा गया कि कंटेंट का डाउनलोड सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा। चूंकि फिल्म का रनटाइम 192 मिनट (लगभग 3 घंटे 12 मिनट) है, इसलिए इसे पूरी तरह डाउनलोड और स्क्रीनिंग के लिए तैयार करने में 3 से 4 घंटे का वक्त लग सकता है। ऐसे में सुबह 8 या 9 बजे के शो का होना व्यावहारिक रूप से नामुमकिन हो गया।
कब तक शुरू होंगे शो?
एक ट्रेड सोर्स ने HT को पुष्टि की है कि देर से कंटेंट डिलीवरी के कारण कई सुबह के शो कैंसिल कर दिए गए, लेकिन एग्जिबिटर्स को भरोसा है कि सुबह 10 बजे तक देशभर में फिल्म के शो शुरू हो जाएंगे। यानी फैंस को थोड़ा इंतज़ार जरूर करना पड़ेगा, लेकिन उसी दिन फिल्म बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
‘बॉर्डर 2’ में क्या है खास?
पहली ‘बॉर्डर’ की तरह ‘बॉर्डर 2’ भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस बार कहानी को एक नए नज़रिए और आधुनिक सिनेमाई ट्रीटमेंट के साथ पेश किया गया है। फिल्म में सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार अंदाज़ में लौट रहे हैं, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी, वायु सेना, थल सेना और नौसेना के वास्तविक जीवन के युद्ध नायकों की भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली ‘बॉर्डर’ के अहम किरदार अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे, जिन्हें डिजिटली डी-एज किया गया है। यह फैन्स के लिए एक खास सरप्राइज माना जा रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर क्या हैं उम्मीदें?
ट्रेड सर्कल में ‘बॉर्डर 2’ से जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। अनुमान है कि फिल्म पहले दिन ₹32–35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। यह दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हो सकती है, जबकि सनी देओल के लिए यह ‘गदर 2’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा और अन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। कुल मिलाकर तकनीकी अड़चन के बावजूद ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ है और जैसे ही शो शुरू होंगे, सिनेमाघरों में देशभक्ति का जज्बा पूरे शबाब पर दिखने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Border 2 Movie Release Live Updates: जंग के मैदान में सनी देओल की धांसू वापसी, पहले दिन ही कमाई से हिला रही BO