A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'कसूर' की भूरी आंखों वाली एक्ट्रेस अचानक क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब? 25 साल बाद खुद किया खुलासा

'कसूर' की भूरी आंखों वाली एक्ट्रेस अचानक क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब? 25 साल बाद खुद किया खुलासा

2001 में आई 'कसूर' फिल्म की भूरी आंखों वाली हसीना लीजा रे ने 25 साल बाद खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ दिया। इसका निर्देशन विक्रम भट्ट द्वारा किया गया और मुकेश भट्ट फिल्म के निर्मित है।

Lisa Ray- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@LISARANIRAY एक्ट्रेस लीजा रे ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड

हिंदी सिनेमा में कई नए चेहरों ने एंट्री की, जिन्होंने कम उम्र में ही अपने फिल्मी करियर में शानदार सफलता हासिल कर ली और अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। आज हम उसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने साल 1994 की 'हंसते खेलते' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी हिट बॉलीवुड-हॉलीवुड की फिल्मों से दुनिया भर में पहचान बनाई। उनका नाम ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया, लेकिन बाद में ये हसीना अपना करियर पीक पर छोड़ अचानक गायब हो गईं और अब 25 साल बाद खुद एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई है।

खुद की तलाश में एक्ट्रेस ने छोड़ा बॉलीवुड

2001 में अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड से अचानक गायब हुई, ये भूरी आंखों वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि लीजा रे हैं। उन्होंने अब अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि आखिर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला क्यों लिया था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मुझे सिर्फ सुंदर मॉडल के रूप में देखा जा रहा था। इसकी वजह से असली व्यक्तित्व खोने लगा था। हालांकि, इस दौरान मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आए थे, लेकिन मैंने फेमस होने के बजाय खुद को समझने के लिए ये रास्ता चुना। अपने ब्रेक के दौरान मैं लंदन चली गई और वहां एक कॉलेज में शेक्सपियर की कविता के बारे में अच्छा से पढ़ाई की।'

25 साल बाद फिर चर्चा में आईं लीजा रे

लीजा रे ने आगे कहा, 'मैंने म्यूजियम और अर्ट के बीच बहुत अच्छा वक्त बिताया। इस दौरान, बौद्ध धर्म-योग के बारे में भी जाना... मैंने लोगों की बातों पर ध्यान देने के बजाय अपना जीवन जीने, आत्मा और जिज्ञासा पर बेस्ड बनाया। उस समय फिल्में आमतौर पर कम बजट में बनती थीं, लेकिन मेरे जीवन का मकसद मात्र पैसा कमाना नहीं था। मैं विश्वास और कई उम्मीद के साथ फिल्में बनाती थीं... यह मेरे लिए खुद को समझने का एक बहुत ही अच्छा मौका था। मेरी फिल्मों में हर तरह की चीजें शामिल थी, जो दर्शकों को देखना पसंद है। मुझे बहुत मजा आया, लेकिन खुद की तलाश में यह सब छोड़ना पड़ा।'

शोहरत नहीं, इस वजह से गायब हुई थीं एक्ट्रेस

पुरानी तस्वीरों और फिल्मों के बारे में बात करते हुए लीजा ने खुलासा किया, 'भले ही ये तस्वीरें और फिल्में मुझे अपनी पुरानी खूबसूरती की याद दिलाती हैं, लेकिन मेरा असली उद्देश्य कभी भी पॉपुलैरिटी या खूबसूरत दिखना नहीं था... मेरे लिए असली काम जीवन में गहराई लाने, सही अर्थ खोजने और लोगों की बाहरी उम्मीदों का बोझ हटाना था। समय ने मुझे गायब नहीं, बल्कि मेरे असली व्यक्तित्व से मुझे मिलवाया। यह शानदार जर्नी मेरे लिए अपने आप को अपनाने का खूबसूरत अनुभव साबित हुआ।'

ये भी पढे़ं-

'मैं मुस्लिम हूं, रामायण...', AR Rahman ने नितेश तिवारी की फिल्म में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

70 साल के हीरो की फिल्म के सामने 'द राजासाब' ने टेके घुटने, बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में प्रभास को छोड़ा पीछे

Latest Bollywood News