युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता जो रोमांस से शुरू हुआ था और 2025 में तलाक पर खत्म हो गया। कई महीनों तक अलग रहने के बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया था, जिसके बाद से दोनों खूब सुर्खियों में रहे हैं। तलाक वाले दिन युजवेंद्र की विवादित टी-शर्ट आज तक लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। अब, धनश्री ने आखिरकार सभी आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है और उन पर उंगली उठाई है। धनश्री वर्मा ने पहली बार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने उनकी 'बी योर ओन शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट पर भी बात की।
धनश्री ने युजवेंद्र के टी-शर्ट स्टंट पर तोड़ी चुप्पी
हाल ही में, धनश्री वर्मा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने पहली बार अपने तलाक, उन पर लगे अरोप और इसके लिए खुद को दोषी ठहराए जाने के बारे में खुलकर बात की। जब होस्ट ने उनसे युजवेंद्र चहल के टी-शर्ट वाले ड्रामे के बारे में सवाल किया तो धनश्री ने बताया कि उन्हें टी-शर्ट वाला स्टंट करने से पहले ही पता था कि लोग उन्हें ही दोषी ठहराएंगे। उन्होंने कहा, 'हम पीछे से निकले थे, मैंने तो नॉर्मल टी-शर्ट पहनी थी, हमको थोड़ी दिखाना है कैमरे के आगे आकर या फिर कुछ बताना है तो मैं पीछे के रास्ते से गई और अपनी कार में जाकर बैठ गई और मेरा दोस्त मेरे साथ था और हम अभी भी अपनी सांसें संभालने की कोशिश कर रहे थे। यह आपके जीवन का वह दुखद पल होता है जो आपको हिला देता है। आप जानते हैं कि लोग केवल आपको ही दोषी ठहराएंगे। इस टी-शर्ट स्टंट के होने से पहले ही हम सभी जानते थे कि लोग इसके पैटर्न की वजह से मुझे ही दोषी ठहराएंगे।'
क्या था धनश्री के लिए युजवेंद्र का मैसेज
धनश्री ने आगे बताया कि जब उन्हें युजवेंद्र की टी-शर्ट और उस पर लिखे शब्दों के बारे में पता चला तो बहुत दुख हुआ। वह हैरान हो गई क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि युजवेंद्र ऐसा स्टंट करेंगे। उन्होंने कहा, 'हम गाड़ी में बैठे फिर मेरे दिमाग में मेरी जिंदगी के बारे में ख्याल आने लगा। मैं सोच में पड़ गई। फिर मैं अपना फोन निकालती हूं और देखती हूं कि सच में ये इसने ऐसा किया, ये ऐसा होगा और एक सेकंड में आपके मन में लाखों विचार आते हैं। अब ये होगा वो होगा, उस पल मैं सोच में पड़ गई कि बस, अब हो गया, बस हो गया, मैं क्यों रो।' इसके अलावा, जब होस्ट ने उन्हें बताया कि चहल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपना मैसेज भेजना चाहते हैं तो धनश्री ने इस पर कहा कि वह उन्हें व्हाट्सएप कर सकते थे, लेकिन टी-शर्ट पर क्यों? उसने कहा, 'अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता। टी-शर्ट क्यों पहनना है? फिर तो एक टी-शर्ट भी काफी नहीं।'
Latest Bollywood News