A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड धुरंधर तोड़ेगी छावा और सैयारा का रिकॉर्ड? पहले ही दिन किया BO पर धमाका, रणवीर सिंह की चमकेगी किस्मत

धुरंधर तोड़ेगी छावा और सैयारा का रिकॉर्ड? पहले ही दिन किया BO पर धमाका, रणवीर सिंह की चमकेगी किस्मत

धुरंधर ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म ने 27 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है और छावा के साथ सैयारा का भी रिकॉर्ड टूटने के आसार बन रहे हैं।

Dhurandhar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@RANVEERSINGH धुरंधर

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। धुरंधर ने रिलीज होते ही खूब तारीफें बटोरी हैं और 27 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है। बीते 6 साल बाद रणवीर सिंह के लिए बतौर लीड हीरो पहली हिट फिल्म होने वाली है। डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का लोगों का बेसब्री से इंतजार था। अब देखना होगा कि क्या धुरंधर इस साल की बड़ी बॉलीवुड हिट रहीं छावा और सैंयारा का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। 

नॉर्थ के साथ साउथ में भी चला धुरंधर का जलवा

बता दें कि धुरंधर फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया है। लेकिन खास बात ये रही कि फिल्म को नॉर्थ से लेकर साउथ तक खूब एक जैसा रिएक्शन मिला है। कमाई के मामले में साउथ भी नॉर्थ से पीछे नहीं रहा है। नेशनल कैपिटल रीजन यानी दिल्ली एनसीआर में फिल्म को सबसे ज्यादा 40 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी मिली है। वहीं मुंबई में 34 प्रतिशत धुरंधर की सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी रही। इसके अलावा पुणे में 35, जयपुर में 40, लखनऊ में भी 40 और भोपाल में 29 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखने को मिली है। वहीं चेन्नई में 34, हैदराबाद में 34 और बेंगलुरू में भी 35 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखने को मिली है। 

दूसरे पार्ट का भी ऐलान 

बता दें कि धुरंधर 3 घंटे और 34 मिनट लंबी फिल्म है और इसके दूसरे पार्ट का भी ऐलान हो गया है। फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा। फिल्म की तैयारी भी पूरी हो गई है। फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन ने लीड रोल निभाया है। वहीं अक्षय खन्ना ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। साथ ही संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन की एक्टिंग ने भी कहानी में चार चांद लगाए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छा रिव्यू दिया है और इसकी तारीफें हो रही हैं। अब वीकेंड पर फिल्म के 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने की मेकर्स को उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म कमाई के मामले में छावा और सैयारा का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। ये दोनों ही फिल्में बॉलीवुड की इस साल की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक रही हैं। 

ये भी पढ़ें- 100 साल पुराने ईयररिंग ने नीता अंबानी के रॉयल लुक का बढ़ाया ग्रेस, सादगी से जीत लिया दिल

स्मृति मंधाना के हाथ से गायब दिखी सगाई की रिंग, क्या टूट गई पलाश मुच्छल संग शादी?

Latest Bollywood News