A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पहले कान्स में दिखाया कमाल, फिर करण जौहर की तारीफों के बांधे पुल, अब किया ये काम

पहले कान्स में दिखाया कमाल, फिर करण जौहर की तारीफों के बांधे पुल, अब किया ये काम

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म मेकर चंदा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल और पोस्टर से पर्दा उठाया। अब वह एक अलग वजह से सुर्खियों में हैं।

chanda patel- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM चंदा पटेल।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 कई मायनों में खास रहा। इंटरनेशनल इवेंट में करण जौहर ने 'होमबाउंड' के लिए खूब सुर्खियां बटोरीं। करण जौहर की इस फिल्म को कान्स में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा और ईशान खट्टर ने भी इस फिल्म के चलते कान्स में शिरकत की। वहीं मशहूर फिल्ममेकर चंदा पटेल ने भी इस इवेंट में खूब सुर्खियां बटोरीं। इवेंट में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरा मेरा नाता' के पोस्टर और टाइटल से पर्दा उठाया। इस दौरान उनकी एक मुलाकात काफी सुर्खियों में रही। यहां उनकी मुलाकात करण जौहर से हुई, जिसके बाद चंदा ने जमकर करण जौहर की तारीफ की।

एरोल मस्क से मिलीं चंदा पटेल

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के टाइटल और पोस्टर से पर्दा उठाने के अलावा भी चंदा कई वजहों से चर्चा में रहीं। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के बाद चंदा ने तकनीकी दिग्गज एलन मस्क के पिता एरोल मस्क से मुलाकात की है, जिस पर उन्होंने अब खुलकर चर्चा की और बताया कि इस दौरान उनकी टेक दिग्गज से क्या-क्या बात हुई। उन्होंने दिल्ली के ताज होटल में टेक दिग्गज से मुलाकात की, जहां उन्होंने बॉलीवुड, फिल्में, फिल्म निर्माण और इंडस्ट्री से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

अयोध्या पहुंचे एरोल मस्क

बता दें, एरोल मस्क अपनी बेटी के साथ हाल ही में अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर की भव्यता को करीब से निहारा और तारीफ भी की। सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें-वीडियो सामने आए, जिनमें एरोल भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कुर्ता पजामा पहनकर अयोध्या में नजर आए और इससे पहले उन्होंने ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी में भी पूजा अर्चना की।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाई चंदा पटेल

चंदा पटेल इन दिनों एक ऐसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं जो नए टैलेंट को मौका देने पर फोकस कर रहा हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2017 की फिल्म से की थी, जिसे अमेरिकी और सिंगापुर फिल्म फेस्टिवल्स में भी प्रदर्शित किया गया। हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'तेरा मेरा नाता' का पोस्टर ऐन फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया।

Latest Bollywood News