बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अक्सर कॉस्मेटिक प्रोसिजर और प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सवालों के घेरे में रहती हैं। इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने इन ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के जरिए अपनी खूबसूरती बढ़ाई है। कई तो ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, बोटोक्स और प्लास्टिक सर्जरी की बातें खुलकर स्वीकार कर चुकी हैं, वहीं कुछ इन दावों को हमेशा से नकारती आई हैं। अब फराह खान ने भी एक ऐसी बात कह दी है, जिससे इंडस्ट्री में ब्यूटी ट्रीटमेंट्स के बढ़ते प्रभाव को हवा मिल गई है। फराह खान अपने हालिया व्लॉग में एक प्रोडक्ट को प्रमोट करती दिखीं। इसी दौरान कुक दिलीप ने उनकी तारीफ की। पहले तो फराह शरमाईं और फिर उस एक्ट्रेस का नाम लिया, जिसे वह इंडस्ट्री की इकलौती नेचुरल ब्यूटी मानती हैं।
फराह ने इन्हें बताया बॉलीवुड की इकलौती नेचुरल ब्यूटी
फराह खान अपने हालिया व्लॉग में एक स्किन केयर प्रोडक्ट को प्रमोट कर रही थीं, तभी उनके कुक ने उनकी ग्लोइंग स्किन का राज पूछा। तारीफ सुनकर फराह पहले तो कहती हैं कि ये उनकी नेचुरल ब्यूटी है। वह कहती हैं- 'दिलीप को सोचने दो कि मैं नेचुरली ब्यूटीफुल हूं। लेकिन, ऐश्वर्या राय को छोड़कर शायद ही बॉलीवुड में कोई नेचुरली खूबसूरत होगा।' फराह खान का ये बेबाक बयान देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और यूजर ऐश्वर्या से अन्य हसीनाओं को कम्पेयर करने लगे। कई ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी हसीनाओं को भी ऐश्वर्या से कमतर बता दिया।
यूट्यूब पर भी हिट हुईं फराह खान
फराह खान ने जब से यूट्यूब की दुनिया में कदम रखे हैं, व्यूअरशिप के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। फिल्ममेकर करीब डेढ़ साल से व्लॉगिंग कर रही हैं और दर्शकों को उनके व्लॉग्स बेहद पसंद आ रहे हैं। खासतौर पर कुक दिलीप के साथ उनकी नोंक-झोंक सबके दिल जीत रही है। फराह खान के व्लॉग में अब तक अर्पिता खान, जैकी श्रॉफ, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, रिद्धिमा साहनी कपूर, हंसिका मोटवानी, हिमेश रेशमिया, अमीषा पटेल और श्रुति हसन जैसे कई सेलेब्स नजर आ चुके हैं।
ऐश्वर्या राय का करियर
ऐश्वर्या राय की बात करें तो उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में एंट्री ली थी। उन्होंने अपने करियर में 'ताल', 'गुरु', 'देवदास', 'मोहब्बतें', 'हम दिल दे चुके सनम', 'जोधा अकबर' और 'जोश' सहित कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से ऐश्वर्या बड़े पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार वह 'पोन्नियन सेलवन: II' में नजर आई थीं, जो 2023 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ेंः कौन हैं काव्या गौड़ा? पति पर रिश्तेदारों ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में भर्ती, परिवार की लड़ाई में हुए घायल
'इंसान राक्षस बनते जा रहे हैं....' Lucky गर्ल स्नेहा उल्लाल हुईं गुस्से से लाल, बोलीं- कुत्ते से ज्यादा आपसे डर लगता है
Latest Bollywood News