A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Happy Patel VS Rahu Ketu: 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' में हुई कड़ी टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रहा ये हाल

Happy Patel VS Rahu Ketu: 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' में हुई कड़ी टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रहा ये हाल

'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' और 'राहु केतु' 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चकी है। वीर दास और वरुण शर्मा-पुलकित सम्राट के पहले दिन का केलक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुका है।

Happy Patel VS Rahu Ketu- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@VIRDAS,FUKRAVARUN 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु'

वीर दास, मिथिला पालकर, मोना सिंह, शारिब हाशमी स्टारर 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' और वरुण शर्मा-पुलकित सम्राट की फिल्म 'राहु केतु' एक साथ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की है, जिसकी कहानी भी बहुत अलग है। 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' को मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। अब इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कनेक्शन भी सामने आ चुका है, जो उम्मीद से काफी कम लग रहा है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों बॉलीवुड मूवीज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चलिए आपको भी बताते हैं कि इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है?

हैप्पी पटेल-राहु केतु में हुई कड़ी टक्कर

'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिससे इमरान खान ने वापसी की है। वीर दास की मुख्य भूमिका वाली यह बॉलीवुड कॉमेडी एंटरटेनर को पहले दिन उम्मीद से कम दर्शक मिले। चुनौती यह भी है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे अभिनीत 'राहु केतु' से मुकाबला है, जिसने दर्शकों का ध्यान बांट दिया है, खासकर कॉमेडी जॉनर में।

हैप्पी पटेल बॉक्स ऑफिस कनेक्शन का दिन 1

रिलीज से पहले काफी चर्चा होने के बावजूद, 'हैप्पी पटेल' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन कम रहा। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, इस स्पाई-कॉमेडी ने शुक्रवार को लगभग 1.25 करोड़ कमाए, जिसे ट्रेड एनालिस्ट मामूली ओपनिंग बता रहे हैं। ऑक्यूपेंसी के आंकड़े भी दर्शकों की कम भीड़ को दिखाते हैं, सुबह के शो में लगभग 6.44% हिंदी स्क्रीन भरी थीं और दिन में बाद में अटेंडेंस और भी कम रही। अभी तक, हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस ने अपने पहले दिन भारत में लगभग 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।

राहु केतु बॉक्स ऑफिस कनेक्शन का दिन 1

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'राहु केतु' ने देश भर के सिनेमाघरों में अपने पहले दिन 1 करोड़ रुपये कमाए। ये आंकड़े शुरुआती अनुमानों पर आधारित हैं और इनमें बदलाव हो सकता है। फिल्म का कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी रेट 6.90% रहा, जिसमें सबसे ज्यादा दर्शक शाम और रात के शो में आए।

ये भी पढे़ं-

5 नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री जीतने के बाद भी रहा बुरा हाल, कभी भूखे पेट कटी रातें, आज हैं करोड़ के मालिक

'मैं मुस्लिम हूं, रामायण...', AR Rahman ने नितेश तिवारी की फिल्म में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, दिया करारा जवाब

 

Latest Bollywood News