A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बारे में आराध्या बच्चन को पता है? जवाब जानकर कहेंगे- वाह क्या परवरिश है

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों के बारे में आराध्या बच्चन को पता है? जवाब जानकर कहेंगे- वाह क्या परवरिश है

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें देश-दुनिया में फैल चुकी थी, दोनों के परिवार भी इससे प्रभावित हुए। ऐसे में सवाल आता है कि क्या उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी इसके बारे में जानती थी? अभिषेक ने उसके बारे में खुद विस्तार से जानकारी दी है।

abhishek bachchan aaradhya aishwarya rai- India TV Hindi Image Source : AISHWARYARAIBACHCHAN_ARB/INSTAGRAM अभिषेक बच्चन, आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय।

फिल्मी दुनिया में तलाक की चर्चा अक्सर होती है, इससे एक्टर तो प्रभावित होते ही हैं, लेकिन इसका सीधा प्रभाव उनके परिवार और बच्चों पर भी पड़ता है। बीते दिनों अभिषेक बच्च और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की चर्चा थी। दोनों के तलाक की अफवाहों ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर रखा था। इन सुर्खियों से अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों का परिवार प्रभावित हुआ, यहां तक कि अमिताभ बच्चन ने इस पर अपने एक पोस्ट में रिएक्ट भी किया था। अब ऐसे में सवाल आता है कि क्या अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों के बारे में उनकी 14 साल की बेटी आराध्या भी जानती थी? उन पर इन गहरी चर्चाओं का क्या प्रभाव रहा? इन सभी बातों का जवाब खुद अभिषेक बच्चन ने दिया है। उन्होंने साफ तौर पर बताया कि उनकी बेटी इसके बारे में कितनी समझ रखती थीं।

क्या-क्या जानती हैं आराध्या बच्चन?

अभिषेक बच्चन का कहना है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी आराध्या इन बातों से बिल्कुल अनजान है। पीपिंग मून को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि आराध्या के पास अब तक अपना मोबाइल फोन तक नहीं है, इसलिए वह ऐसी किसी भी अफवाह तक पहुंच ही नहीं सकती। अभिषेक से जब पूछा गया कि क्या आराध्या को माता-पिता से जुड़ी अफवाहों की जानकारी है तो उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि नहीं। वह बहुत समझदार और अच्छी लड़की है और उसकी मां ने उसे बहुत अच्छे से पाला है। मुझे नहीं लगता कि यह सब उसकी प्राथमिकताओं का हिस्सा है। उसके पास फोन नहीं है, वह 14 साल की है। अगर उसके दोस्त उससे बात करना चाहते हैं तो उन्हें उसकी मां के फोन पर ही कॉल करना पड़ता है। यह फैसला हमने काफी पहले ले लिया था।'

यहां देखें पोस्ट

मां ऐश्वर्या ने दी है ये सीख

उन्होंने यह भी बताया कि आराध्या इंटरनेट का उपयोग करती है, लेकिन वे नहीं मानते कि वह माता-पिता के बारे में फैल रही बातें ऑनलाइन खोजती होगी। उन्होंने कहा, 'उसे अपनी पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी है, उसे स्कूल बहुत पसंद है। मुझे नहीं लगता कि वह गूगल पर हमारे नाम सर्च करेगी। वह किसी भी बात पर आसानी से यकीन नहीं करती, उसकी मां ने उसे सिखाया है कि जो पढ़ो, उस पर तुरंत भरोसा मत करो। जैसे मेरे माता-पिता के साथ था, वैसे ही हमारे घर में सब कुछ ईमानदारी से सामने रखा जाता है। इसलिए कभी किसी बात को लेकर संदेह पैदा ही नहीं होता।' अभिषेक ने तलाक की अफवाहों को बकवास, घटिया और पूरी तरह गलत करार देते हुए खारिज किया। उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते पर अक्सर मनगढ़ंत कहानियाँ बनाई जाती हैं। हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने भी स्पष्ट किया था कि आराध्या सोशल मीडिया पर नहीं है।

अभिषेक-ऐश्वर्या का रिश्ता

अभिषेक और ऐश्वर्या की मुलाकात और नजदीकियां 'उमराव जान' (2006) और 'गुरु' (2007) के दौरान बढ़ीं। दोनों ने अप्रैल 2007 में निजी समारोह में शादी की। 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। 2024 में उनके बीच तनाव की अफवाहें तब बढ़ीं जब अनंत अंबानी की शादी में दोनों अलग-अलग पहुंचे। बच्चन परिवार अमिताभ, जया, अभिषेक, श्वेता, अगस्त्य और नव्या एक साथ आए, जबकि ऐश्वर्या और आराध्या अलग पहुंचीं और मीडिया के सामने पोज दिए। ऐश्वर्या आखिरी बार मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' में नंदिनी के किरदार में दिखाई दी थीं। वहीं अभिषेक इस साल 'बी हैप्पी', 'हाउसफुल 5' और 'कालीधर लापता' में नजर आए और जल्द ही 'किंग' में भी दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: 'धुरंधर' से हुआ अक्षय खन्ना का कमबैक तो खुशी से गदगद हुई एक्स गर्लफ्रेंड, स्कूल के दिनों में परवान चढ़ा था इश्क

ऋतिक रोशन संग स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रही लड़की को पहचाने? स्टार क्रिकेटर की है पत्नी, क्यूटनेस के दीवाने हैं लोग

Latest Bollywood News