A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कभी अपनी ही शक्ल से नफरत करता था एक्टर, शीशे में चेहरा देखकर बहने लगते थे आंसू, भगवान से करता था एक ही अरदास

कभी अपनी ही शक्ल से नफरत करता था एक्टर, शीशे में चेहरा देखकर बहने लगते थे आंसू, भगवान से करता था एक ही अरदास

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन एक समय था जब जॉन अपनी ही शक्ल से नफरत करते थे। जब भी जॉन अपनी शक्ल देखते रोने लगते थे। क्या थी इसकी वजह, चलिए बताते हैं।

John Abraham- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@THEJOHNABRAHAM जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम आज के समय में बॉलीवुड के सबसे गुड लुकिंग और हैंडसम एक्टर्स में से हैं, जिन पर लाखों लड़कियां जान छिड़कती हैं। जॉन अब्राहम उन गिने-चुने एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में अपने दम अपने लिए जगह बनाई है और आज देश के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। आज जॉन अब्राहम अपने आपको लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हैं, लेकिन एक समय था जब उनके अंदर कॉन्फिडेंस की भारी कमी थी। लंबे समय तक वह अपने आपको स्वीकार करने के लिए संघर्ष करेत रहे हैं। आज यानी 17 दिसंबर को जॉन अब्राहम अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर आपको उस समय के बारे में बताते हैं, जब जॉन अब्राहम अपनी शक्ल को इतना नापसंद करते थे कि उन्हें शीशे में अपना चेहरा देखना पसंद नहीं था।

अपने ही चेहरे से नफरत करते थे जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े पहलुओं के बारे में खुलकर बात करते हैं, खासतौर पर ऐसी बातें जो युवाओं को प्रेरित करती हैं। ऐसे ही 2005 में जॉन अब्राहम ने सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में अपनी जिंदगी के सबसे कठिन समय के बारे में बात की थी। ये वो समय था यब वह रोते हुए भगवान से पूछते थे कि उन्हें ऐसा चेहरा क्यों दिया? उन्होंने बताया कि जब वह छोटे थे, तब उनका वजन बहुत कम था और चेहरे पर बहुत सारे पिंपल्स थे। इसके चलते वह खुद में आत्मविश्वास की कमी महसूस करते थे।

पिंपल फेज के बारे में कही थी ये बात

जॉन अब्राहम ने अपनी जिंदगी के उस फेज के बारे में बात की, जब उनका चेहरा पिंपल्स से भरा होता था। उन्होंने कहा था- 'ईमानदारी के साथ बताऊं तो मेरा चेहरा इससे पहले कि साफ होता, मुझे पिंपल्स हो गए। इतने सारे पिंपल्स थे और जब आप वो छोटी-छोटी चीजें अपने चेहरे पर देखते हैं, आप अपना आत्मविश्वास खोते जाते हैं। और मेरे चेहरे पर तो वो छोटी चीजें नहीं थी, मेरे पूरे चेहरे पर बड़े-बड़े पिंपल हुआ करते थे। एक समय ऐसा भी था, जब मैं रोते-रोते रात में उठ जाता और भगवान से पूछता- आपने मुझे ऐसा चेहरा क्यों दिया? बस कुछ भी करिए, इसे दूर कर दीजिए, कोई जादू करिए। यही नहीं, मैं अपनी क्लास और दोस्तों में सबसे कम हाइट का लड़का था, इसलिए भगवान से ये भी कहता था- मुझे लंबा कर दीजिए। और मुझे लगता है कि भगवान ने मेरी प्रार्थना सुनी, आज मैं 6 फीट 1 इंच लंबा हूं और बहुत खुश हूं।'

लड़की का हाथ पकड़ने में होती थी झिझक

जॉन अब्राहम ने बताया कि कैसे कॉलेज के दिनों में अपने पिंपल्स को लेकर वह बहुत परेशान रहते थे। कॉलेज के दिनों में वह एक लड़की को डेट कर रहे थे, लेकिन वह उन दिनों बहुत शर्मीले थे। ऐसे में किसी लड़की को किस करना तो दूर, वह हाथ पकड़ने तक में झिझकते थे। अपने पिंपल्स से परेशान जॉन तब हैरान रह गए, जब उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे कहा- 'जॉन मैं तुम्हें तुम्हारे पिंपल्स के लिए ज्यादा पसंद करती हूं।'

फिल्म इंडस्ट्री में हुए 22 साल

जॉन अब्राहम को फिल्मी दुनिया में अपने सफर की शुरुआत किए 22 साल हो चुके हैं। उन्होंने 2003 में विक्रम भट्ट की 'जिस्म' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए जॉन को बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर का नॉमिनेशन भी मिला था। जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और आज के समय में बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में 'फोर्स', 'धूम', 'सत्यमेव जयते', 'पठान', 'देसी बॉयज', 'न्यूयॉर्क', 'बाटला हाउस' और 'ढिशूम' सहित कई शानदार फिल्में की हैं, जिसने उन्हें बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में लाकर खड़ा किया।

ये भी पढे़ंः 'असहज हो जाता हूं...' रणवीर ने 'कांतारा' के देव को बताया था भूत, विवाद पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
'हमारे इमोशन्स के साथ मत खेलो', श्रद्धा कपूर ने 'धुरंधर' देखकर लिख डाले पोस्ट पर पोस्ट, निगेटिव पीआर पर उठाए सवाल

Latest Bollywood News