A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'जॉली' की बेटी ने लूट ली महफिल, क्यूटनेस पर टिकी निगाहें, लोग बोले- पापा की परी तो डीवा है

'जॉली' की बेटी ने लूट ली महफिल, क्यूटनेस पर टिकी निगाहें, लोग बोले- पापा की परी तो डीवा है

'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज से पहले फिल्म के प्रीमियर का मुंबई में आयोजन किया गया। इसमें फिल्म के सितारों के साथ ही उनके परिवार वाले भी नजर आए। अरशद वारसी के साथ उनकी बेटी भी दिखीं, जिनकी खूबसूरती के अब चर्चे हो रहे हैं।

actor arshad warsi daughter zene zoe warsi- India TV Hindi Image Source : INSTANTBOLLYWOOD/INSTAGRAM अरशद वारसी और जेन जोई वारसी।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' अब महज दो दिन बाद, 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज से पहले फिल्म का एक खास प्रीमियर इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस प्रीमियर में सभी की निगाहें अरशद वारसी और उनकी बेटी जेन जोए वारसी पर टिक गईं। अरशद अपनी बेटी के साथ पपराजी कैमरों के सामने पोज देते नजर आए। वहीं जेन पूरे आत्मविश्वास और प्यारी मुस्कान के साथ मीडिया के सामने आईं, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

पापा के साथ दिखीं जेन

सोशल मीडिया पर इस बाप-बेटी की जोड़ी का वीडियो वायरल हो गया है। सामने आए वीडियो में जहां अरशद ब्लैक सूट में दिख रहे हैं, वहीं उनकी बेटी काफी स्टाइलिश ब्राउन ड्रेस और काउ बॉय बट्स में नजर आ रही हैं। उनकी क्यूट स्माइल के साथ ही उनका ऑन प्वाइंट फैशन गेम भी देखने को मिल रहा है। फिलहाल अभी जेन एक्ट्रेस नहीं बनी हैं, लेकिन उनका स्टाइल किसी डीवा से कम नहीं है और उन्हें देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि वो खूबसूरत हीरोइन बन सकती हैं। जेन बाकी स्टारकिड्स से काफी अलग हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। वो कभी-कभी ही अपने पापा के साथ फिल्म स्क्रीनिंग्स में दिखाई देती हैं।

यहां देखें वीडियो 

लोगों का रिएक्शन

फिलहाल उनके इस हालिया वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती की काफी तारीफें कर रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं।' एक अन्य ने कहा, 'ऐसा लग ही नहीं रहा कि ये बाप-बेटी हैं, जैसे भाई-बहन हों। माशाअल्लाह, नजर न लगे।' वहीं किसी ने उनके जूतों की तारीफ करते हुए लिखा, 'ये स्नैपचैट वाले शूज लग रहे हैं।' एक अन्य शख्स ने कमेंट में लिखा, 'पापा की परी तो डीवा है।'

सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जेन

बता दें, जेन सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। वो इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई पोस्ट साझा किया है, जिसमें उनकी ग्लैमरस और एडवेंचरस साइड देखने को मिल रही है। स्कूबा डाइविंग और स्विमिंग करते वो नजर आ रही हैं। वैसे तो उनके 3353 फॉलोवर्स है, लेकिन उनका कंटेंट काफी इंप्रेसिव है।

यहां देखें पोस्ट

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर से सौरभ शुक्ला जज त्रिपाठी के रोल में नज़र आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ-साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव, और गजराज राव जैसे बेहतरीन कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अक्षय कुमार इससे पहले ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे और अब 'जॉली एलएलबी 3' के जरिए एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं।

अरशद वारसी की पर्सनल लाइफ

अरशद वारसी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने फरवरी 1999 में पूर्व एमटीवी वीजे और टेलीविजन होस्ट मारिया गोरेट्टी से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं, बेटा जेके वारसी (10 अगस्त 2004) और बेटी ज़ेन जोए वारसी (2 मई 2007)। यानी ज़ेन अब 18 साल की हो चुकी हैं और अब पब्लिक अपीयरेंस में भी आत्मविश्वास से भरी नजर आती हैं।

ये भी पढ़ें: खुली आंखें..अधजला कटा सिर, प्यार में हत्यारन बनी ऋषभ शेट्टी की हीरोइन, भाई को उतारा मौत के घाट

दादा सुपरस्टार, पापा सुरों के सरताज, फिर भी बेटी लाइमलाइट से दूर, लेकिन स्टाइल ऐसा, नोरा और दिशा भी भरेंगी पानी

Latest Bollywood News