कमाल आर खान को मिली जमानत, ओशिवारा फायरिंग मामले में फंसे थे एक्टर, फ्लैट से किए थे फायर
बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान को जमानत मिल गई है। ओशिवारा फायरिंग मामले में उन्हें बीते दिनों हिरासत में लिया गया था।

अंधेरी की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्रवार को अभिनेता कमाल आर खान को जमानत दे दी है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान को पिछले सप्ताह एक आवासीय इमारत पर दो गोलियां चलाने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। खान को भारतीय न्याय संहिता के तहत गैर इरादतन हत्या के प्रयास और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, साथ ही उन पर शस्त्र अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई थीं। खान ने जमानत की अर्जी दाखिल करते हुए दावा किया था कि उनकी गिरफ्तारी मनमानी थी और यह मामला "जांच एजेंसी द्वारा कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है। पुलिस ने बताया कि अभिनेता ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि उन्होंने 18 जनवरी को ओशिवारा इलाके की नालंदा सोसाइटी में लाइसेंसी हथियार से दो गोलियां चलाईं। जांच के दौरान, पुलिस को सोसाइटी परिसर में दो गोलियां मिलीं, एक दूसरी मंजिल पर और दूसरी चौथी मंजिल पर। एक फ्लैट लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरा एक मॉडल का है। शुरुआत में, पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी न मिलने के कारण कोई खास सुराग नहीं ढूंढ पाई। हालांकि, फोरेंसिक विश्लेषण से पता चला कि गोलियां खान के पास स्थित बंगले से चलाई गई थीं।
कमाल आर खान के वकील ने दी ये दलील
अभिनेता की वकील सना खान ने दलील दी कि उनके खिलाफ किसी भी तरह का कोई मकसद साबित नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि यह आरोप बाद में गढ़ा गया है और एक सुनी-सुनाई बात पर आधारित है, जिसका नाम रिमांड रिपोर्ट में नहीं है। वकील ने आगे कहा कि मात्र 22 कारतूस रखने से अभिनेता दोषी साबित नहीं होते, क्योंकि शस्त्र नियमों के तहत लाइसेंसधारी व्यक्ति एक वर्ष में 200 कारतूस खरीद सकता है। अभिनेता पर भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने विवादित वीडियोज को लेकर चर्चित रहते हैं एक्टर
बता दें कि कमाल आर खान अक्सर ही विवादों में घिरे रहते हैं। कई फिल्मों में काम कर चुके कमाल आर खान ने बॉलीवुड के कई सितारों से सीधे पंगा लिया है। इतना ही नहीं फिल्में देखकर अक्सर ही वे कलाकारों को रोस्ट करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। कई लोगों ने उनका विवाद भी हो चुका है। मीका सिंह ने भी एक इंटरव्यू में कमाल आर खान के साथ झगड़े की बात स्वीकार की थी।