A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्टर जब बना विलेन तो पार कर दी सभी हदें, बिना नहाए काट दिए 50 दिन, शरीर से आने लगी थी बदबू

एक्टर जब बना विलेन तो पार कर दी सभी हदें, बिना नहाए काट दिए 50 दिन, शरीर से आने लगी थी बदबू

साल 1998 में आई फिल्म 'चाइना गेट' में बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स को कास्ट किया गया था। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां इस फिल्म के विलेन ने बटोरी थीं।

Mukesh Tiwari- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM मुकेश तिवारी

राजकुमार संतोषी की फिल्म चाइना गेट भले ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता नहीं पाई हो, लेकिन इसके विलेन ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। इस फिल्म के विलेन जगीरा का किरदार अभिनेता मुकेश तिवारी ने निभाया था, जिसने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को शोले के गब्बर सिंह की याद दिला दी। फिल्म को रिलीज हुए 27 साल बीत चुके हैं, लेकिन जगीरा के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं। खास बात यह थी कि इस फिल्म में कई बड़े सितारे थे, फिर भी मुकेश तिवारी ने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा। यह उनकी पहली फिल्म थी और जगीरा के किरदार में ढलने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की थी।

50 दिन तक नहीं नहाए थे मुकेश तिवारी

फिल्म में मुकेश तिवारी को एक क्रूर डाकू जगीरा का रोल मिला था, जो पहाड़ों में रहता था। इस किरदार को वास्तविक दिखाने के लिए मुकेश ने करीब 50 दिन तक नहाना बंद कर दिया था। वह गंदा दिखना चाहते थे, ताकि जगीरा का लुक और भी डरावना लगे। बदबू से बचने के लिए वह हमेशा परफ्यूम का इस्तेमाल करते था। शूटिंग के दौरान पहाड़ों पर चील-कौवे उसके आसपास मंडराने लगते थे। वह न तो दाढ़ी बनाते था और न ही बाल कटवाते था, जिसकी वजह से लोग उसे देखकर डर के मारे भाग जाते थे। एक बार शूटिंग के दौरान घोड़े पर सवार होते समय उसका घोड़ा नियंत्रण से बाहर हो गया और वह गिरकर घायल हो गया। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और शूटिंग जारी रखी। उसका मशहूर डायलॉग, 'मेरे मन को भाया, मैं कुत्ता काट के खाया' आज भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर रहता है। 

फिल्म में थे दिग्गज कलाकार

इस फिल्म में मुकेश तिवारी के साथ कई दिग्गज एक्टर्स ने स्क्रीन शेयर की थी। जिसमें ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे दिग्गज कलाकारों के नाम शामिल थे। इसके बावजूद मुकेश तिवारी जगीरा का किरदार निभाकर रातों-रात मशहूर हो गए। हालांकि इसके बाद उन्हें दो साल तक काम नहीं मिला। बाद में रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज में वसूली भाई के रोल ने उन्हें फिर से लाइमलाइट में ला दिया। इस रोल में उन्हें इतना पसंद किया गया कि लोग आज भी उन्हें वसूली भाई ही कहते हैं।

Latest Bollywood News