A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Neha Kakkar: 'राई का पहाड़ कैसे...', रिश्तों से ब्रेक लेने वाले पोस्ट को पहले किया डिलीट, अब भड़कीं नेहा कक्कड़, पति को लेकर कही ऐसी-ऐसी बात

Neha Kakkar: 'राई का पहाड़ कैसे...', रिश्तों से ब्रेक लेने वाले पोस्ट को पहले किया डिलीट, अब भड़कीं नेहा कक्कड़, पति को लेकर कही ऐसी-ऐसी बात

सिंगर नेहा कक्कड़ ने बीते दिन एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया था। ये पोस्ट उन्होंने कुछ ही मिनट में डिलीट कर दिया, लेकिन इसके बावजूद ये पोस्ट वायरल हो गया। अब सिंगर ने अपने ऐसा करने की वजय साझा की और सभी कयासों पर लगाम लगा दी है।

नेहा कक्कड़ और...- India TV Hindi Image Source : NEHA KAKKAR INSTAGRAM नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत।

सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पैदा हुईं तलाक की अफवाहों को साफ तौर पर खारिज किया है। मामला तब चर्चा में आया जब नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से ब्रेक लेने की बात कही थी। इस पोस्ट के कुछ ही मिनटों में उन्होंने नोट्स हटा दिए, लेकिन इससे उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अटकलों की बाढ़ सोशल मीडिया पर फैल गई। ये पोस्ट वायरल होने लगा और लोग कयास लगाने लगे कि उनके रिश्तों में अनबन है। कई लोगों ने सोचा कि सिंगर का तलाक होने वाले है। इन अफवाहों के बीच सिंगर ने चुप्पी तोड़ी और लोगों को सच्चाई से वाकिफ करा दिया है।

नेहा ने दी सफाई

सोमवार को नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्पष्ट किया कि उनके पति या परिवार को इस सब में घसीटा न जाए। उन्होंने लिखा, 'दोस्तों प्लीज मेरे मासूम पति या मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटो। वे सबसे अच्छे लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं और मैं जो कुछ भी हूं, वह उनका सपोर्ट होने की वजह से है।' उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ सिस्टम और लोगों से परेशानी है, लेकिन इसका अपने परिवार या पति से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे लिखा, 'कई और लोग और सिस्टम है जिससे मैं परेशान हूं। मुझे लगता है अब आप समझ गए होंगे और मेरे पति और परिवार को इस सब से दूर रखेंगे।'

Image Source : Neha Kakkar Instagramनेहा कक्कड़ का नया पोस्ट।

नेहा ने मानी गलती

नेहा ने अपनी गलती भी मानी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इतने इमोशनल होकर पोस्ट किया। उन्होंने अपने फैंस को भरोसा दिलाया, 'हां मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर मुझे पोस्ट करते हुए इतना इमोशनल नहीं होना चाहिए, क्योंकि मीडिया के लोग ये अच्चे से जानते हैं कि राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है। मैंने सबक सीख लिया है। अब से मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई बात नहीं करूंगी भाईसाहब। बेचारी इमोशनल नेहू इस दुनिया के हिसाब से ज्यादा ही इमोशनल है। सॉरी और थैक्यू। परेशान न हों, मैं जल्द और धमाकेदार अंदाज में वापसी करूंगी। बहुत सारा प्यार।'

नेहा कक्कड़ का करियर

इससे पहले नेहा ने पैपराजी और फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें इस ब्रेक के दौरान फिल्म न करें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें। उन्होंने लिखा था, 'मुझे इस दुनिया में आजादी से जीने दें। प्लीज कोई कैमरा नहीं।' नेहा कक्कड़ ने पिछले कुछ सालों में हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें 'आंख मारे', 'दिलबर', 'हौले हौले', 'मोरनी बनके' जैसे सुपरहिट शामिल हैं। इसके अलावा वह म्यूजिक रियलिटी शो में जज के रूप में भी नजर आती हैं। इस घटना ने फिर से साबित कर दिया कि नेहा कक्कड़ की पर्सनल लाइफ और उनकी हर सोशल मीडिया गतिविधि फैंस और मीडिया के लिए हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है।

ये भी पढ़ें:  अक्षय कुमार की कार से लड़ने के बाद उड़े ऑटो के परखच्चे, बीच में ही फंसा रह गया शख्स, बेचैनी भरा वीडियो आया सामने

शादी कर के इंडस्ट्री से छूमंतर हो गई थीं 'गजनी' की हीरोइन, 10 साल बाद सामने आई तस्वीर, अब हुईं पहले से भी कातिलाना

Latest Bollywood News