बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहीं। नुपुर ने 10 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन से शादी की। पहले दोनों ने क्रिश्चियन और फिर हिंदु रीति-रिवाज से उदयपुर में शादी की, जिसकी तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए रहे। शादी के बाद दोनों ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शिरकत की। इस बीच नुपुर सेनन की ननद और स्टेबिन बेन की बहन स्टेबी बेन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। स्टेबी को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने निशाने पर ले लिया है, जिसकी वजह बनी है उनकी ड्रेस।
क्यों ट्रोल हो रही हैं स्टेबी बेन?
दरअसल, स्टेबिन बेन की बहन स्टेबी ने अपने भाई-भाभी यानी स्टेबिन और नुपुर के मुंबई रिसेप्शन में जो ड्रेस पहनी थी, वो हूबहू नुपुर के गाउन से मिल रही थी। स्टेबी की ड्रेस का कलर, शोल्डर, गाउन का फ्लेयर काफी कुछ नुपुर के रिसेप्शन गाउन जैसा था, जो सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों से बच नहीं पाया। स्टेबी की ड्रेस देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया और कहा कि दुल्हन के खास दिन पर उन्हें हूबहू दुल्हन जैसी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए थी और किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए।
यूजर्स का रिएक्शन
स्टेबी के लुक को लेकर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'सेम आउटफिट पहनने की क्या जरूरत थी?' एक अन्य ने लिखा- 'इसलिए अपनी ड्रेस किसी को नहीं दिखानी चाहिए। इसे जलन कहते हैं।' एक और यूजर ने स्टेबी के लुक पर कमेंट करते हुए पूछा- 'नो हेट, लेकिन मैं जानना चाहती हूं कि क्या आपको ये नहीं पता था कि दुल्हन क्या पहन रही है?' ऐसे ही कमेंट करते हुए यूजर्स ने स्टेबी के लुक को लेकर उन्हें निशाने पर लिया है।
नुपुर सेनन का लुक
नुपुर सेनन के रिसेप्शन लुक की बात करें तो उन्होंने मुंबई में अपने रिसेप्शन के लिए सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की मरून ऑफ शोल्डर कॉर्सेट गाउन पहनी थी, जिसके साथ मैचिंग वेल भी था। नुपुर ने मैचिंग नेकपीस और ईयरिंग्स के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया और साथ ही अपने शादी वाले चूड़े भी पहने थे। वहीं स्टेबिन बने ने ब्लैक रंग का बेलवेट इंडो-वेस्टर्न पैंट और नी लैंथ कुर्ता पहना था।
नुपुर और स्टेबिन की शादी
नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन 10 जनवरी को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे। पहले कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज और फिर हिंदू परंपरा से शादी की। कपल ने शादी के बाद मुंबई लौटने पर 13 जनवरी को फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान, दिशा पाटनी, मौनी रॉय सहित कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की।
ये भी पढ़ेंः पॉपुलर LGBTQ इंफ्लूएंसर की मौत, थाईलैंड के जंगल में संदिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या की आशंका
जुबीन गर्ग के परिवार ने केंद्र सरकार की खास अपील, पत्र लिखकर लगाई गुहार
Latest Bollywood News