A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड लवर बॉय बना खूंखार विलेन, कभी खुद 'मजनू' बनकर हुआ तबाह, अब 'लैला' के रोमियो का बना जानी दुश्मन

लवर बॉय बना खूंखार विलेन, कभी खुद 'मजनू' बनकर हुआ तबाह, अब 'लैला' के रोमियो का बना जानी दुश्मन

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं और इनके अलावा नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

avinash tiwary- India TV Hindi Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE NADIADWALAGRANDSON अविनाश तिवारी।

शाहिद कपूर स्टारर 'ओ रोमियो' लगातार चर्चा में बनी हुई है। पिछले दिनों ही हुसैन उस्तरा की बेटी ने इस अपकमिंग फिल्म को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। उस्तरा के परिवार का कहना है कि मेकर्स ने फिल्म बनाने से पहले उनसे किसी तरह की अनुमति नहीं ली और न ही इसके बारे में चर्चा की है। इसी के साथ परिवार ने मेकर्स और फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। इसी बाच, 21 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें रोमांस और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है। फिल्म में शाहिद का खूंखार अंदाज तो सुर्खियों में है ही, साथ ही एक लवर बॉय ने भी विलेन बनकर लाइमलाइट लूट ली है।

खलनायक बने 'मजनू' ने लूटी वाहवाही

यूं तो इस ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन खलनायक के किरदार में दिखाई दे रहे अविनाश तिवारी ने सबको हैरान कर दिया है। अविनाश तिवारी ने यूं तो 'तू है मेरा संडे' से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 2018 में आई 'लैला मजनू' से मिली थी, जिसमें तृप्ति डिमरी उनके साथ मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म में अविनाश तिवारी एक लवर बॉय बने थे। 2024 में जब ये फिल्म री-रिलीज हुई तो अविनाश तिवारी के अभिनय को खूब सराहा गया और अब 'ओ रोमियो' के ट्रेलर के जारी होने के बाद भी अविनाश के चर्चे हो रहे हैं।

ओ रोमियो में अविनाश तिवारी का रोल

'ओ रोमियो' में अविनाश तिवारी 'जलाल' के किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसके लिए दर्शक भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। उनके दमदार लुक और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन, हेयर स्टाइल, ने दर्शकों को प्रभावित किया है और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी प्रशंसा की है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'आप तो सचमुच गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं अविनाश तिवारी। शानदार!!!' एक अन्य यूजर ने अविनाश तिवारी के लुक की तारीफ करते हुए उनकी तुलना 'लैला मजनू' में उनके किरदार कैस भट्ट से की और लिखा, "ओह माय गॉड, कैस भट्ट।"

ओ रोमियो का धांसू ट्रेलर

शाहिद कपूर ने 'ओ रोमियो' का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उस्तरा से पंगा मत लो, वो तुम्हारी आत्मा को तुम्हारे शरीर से निकाल लेगा।' विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित 'ओ रोमियो' 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसें शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और फरीदा जलाल जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ेंः Varanasi release date: भव्य विजुअल, गहरा म्यूजिक और शानदार ग्राफिक्स, 2027 में उड़ेगा गर्दा, 1300 करोड़ है बजट
दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गई ये हिंदी सीरीज, किसर बॉय के चार्म से हिला OTT, रच दिया इतिहास

Latest Bollywood News