A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड O'Romeo: कौन है रौबीले चेहरे वाला ये शख्स? शाहिद की फिल्म से कर रहा बॉलीवुड डेब्यू, इस इंडस्ट्री में चलता है सिक्का

O'Romeo: कौन है रौबीले चेहरे वाला ये शख्स? शाहिद की फिल्म से कर रहा बॉलीवुड डेब्यू, इस इंडस्ट्री में चलता है सिक्का

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ओ'रोमियो' का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस बीच ट्रेलर में नजर आए एक एक्टर ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। पुलिस की वर्दी में नजर आया ये एक्टर कौन है और क्यों इनके इतने चर्चे हो रहे हैं, चलिए जानते हैं।

rahul deshpande- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@RAHULDESHPANDEOFFICIAL शाहिद कपूर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं राहुल देशपांडे।

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओ'रोमियो' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। इस बीच फिल्म का ट्रेलर बुधवार, 21 जनवरी, 2026 को जारी किया गया। ट्रेलर के रिलीज होते ही ये चर्चा में आ गया और दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाहिद कपूर के अभिनय से लेकर अविनाश तिवारी के ट्रांसफॉर्मेंशन तक, 3 मिनट 8 सेकेंड के ट्रेलर में दर्शकों ने एक-एक चीज को बारीकी से नोट किया। फिल्म के सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। दर्शकों की पैनी नजर ने इस ट्रेलर में राहुल देशपांडे को भी ढूंढ निकाला, जो वर्दी में चेहरे पर रौब लिए इंटेंस लुक में नजर आए। तो चलिए जानते हैं कि राहुल देशपांडे कौन हैं और आखिर उनके इतने चर्चे क्यों हो रहे हैं?

राहुल देशपांडे का बॉलीवुड डेब्यू

राहुल देशपांडे एक भारतीय शास्त्रीय गायक और मराठी एक्टर हैं, जिन्होंने मी वसंतराव (2021), अमलताश (2024) और कट्यार कलजात घुसाली (2015) जैसी कई मराठी फिल्मों में काम किया है। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वे अपने शास्त्रीय संगीत और मराठी गाने अपलोड करते हैं और इस चैनल पर उन्हें अच्छी-खासी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। राहुल देशपांडे इसलिए सुर्खियों में हैं, क्योंकि वह विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ'रोमियो' से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं। 'ओ'रोमियो' के ट्रेलर के अनुसार राहुल देशपांडे एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, उनके किरदार का नाम और फिल्म की कहानी से अब तक पर्दा नहीं उठाया गया है।

खुश हुए राहुल देशपांडे के फैंस

राहुल देशपांडे के लुक और बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उनके फैंस बेहद खुश हैं। यूजर्स ने ट्रेलर में राहुल देशपांडे के लुक को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, "ओ'रोमियो! कमाल का ट्रेलर! राहुल को शुभकामनाएं! आपका लुक बहुत पसंद आया।" दूसरे ने लिखा, "आखिरकार, वो पल जिसका हम सब इंतजार कर रहे थे! आपको बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है। ओ'रोमियो 13 फरवरी से सिनेमाघरों में।" एक फैन ने राहुल के लुक के स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "खतरनाक! क्या सरप्राइज है!"

4 माह पहले पर्सनल लाइफ में मची थी उथल-पुथल

आपको बता दें कि गायक-अभिनेता राहुल देशपांडे 2025 में अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे थे। सितंबर 2025 में राहुल ने 17 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अपनी पत्नी से अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ यह खबर साझा की थी, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया था। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि वह और उनकी पत्नी नेहा शादी के 17 साल बाद अलग हो रहे हैं और अपनी बेटी रेणुका की वे मिलकर  परवरिश करेंगे।

ये भी पढ़ेंः महामारी के दौरान शूट हुई फिल्म, जिसे बॉलीवुड ने किया अनदेखा, भगवान हनुमान से प्रेरित फिल्म ने जीते थे 11 अवॉर्ड
Happy Patel Budget: कितने में बनी है 'हैप्पी पटेल'? फिल्म के एक्टर ने खोला राज, 'बॉर्डर 2' की केटरिंग से की तुलना

Latest Bollywood News