A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सुपरस्टार पति के पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगी पत्नी, तो एक्टर ने किया कुछ ऐसा, होने लगी वाह-वाही

सुपरस्टार पति के पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगी पत्नी, तो एक्टर ने किया कुछ ऐसा, होने लगी वाह-वाही

पद्म भूषण से सम्‍मानित अजित कुमार और उनकी पत्नी शालिनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी पत्नी के माथे पर कुमकुम लगाते नजर आ रहे हैं। लेकिन, जब शालिनी ने अजित के पैर छूने की कोशिश की तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया कि लोग अब उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Ajith Kumar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@SHALINIAJITHKUMAR2022 अजित कुमार और शालिनी

साउथ सुपरस्टार और रेसलर अजित कुमार का उनकी पत्नी शालिनी के साथ हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक मंदिर में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सुपरस्टार की पत्नी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो लोगों के बीच खास वजह से चर्चा का विषय बना हुआ। इसमें आपको कपल की खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिलने वाली है। शनिवार को इंस्टाग्राम पर शालिनी ने वह क्लिप पोस्ट की, जिसमें वो अजित के पैर छूने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन अजित उन्हें बार-बार रोक रहे थे।

अजित कुमार ने पत्नी पर लुटाया प्यार

वीडियो की शुरुआत एक स्टेज पर खड़े हुए अजित और शालिनी से होती है। इसमें अजित कुमकुम लेकर अपनी पत्नी शालिनी के माथे पर लगाते हुए नजर आते हैं। इसके शालिनी अपने पति अजित के पैर छूने की कोशिश करती हैं, लेकिन एक्टर उन्हें बार-बार रोकते दिखाई देते हैं। फिर वह प्यार से उनके सिर पर फूलों की पंखुड़ियां फेक हाथ जोड़ के प्रणाम करते हैं। इस दौरान एक महिला कहती सुनाई देती हैं, 'यह क्या है?' इसके बाद शालिनी ने इशारा किया और फिर से अजित के पैर छूने की कोशिश की। अजित ने इसके बाद वहां कुछ ऐसा कहा कि जिसे सुन आस-पास के लोग सुन हंसने लग गए। वहीं, वीडियो शेयर करते हुए शालिनी ने लिखा, 'मेरा दिल पिघल गया... मुझे हँसा दिया।' उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक में पारस नाथ और एंजेला का 'इटरनल ब्लेसिंग्स' गाना लगाया था।

अजित और शालिनी ने जीता फैंस का दिल

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक यूजन ने लिखा, 'अजित सर और शालिनी मैम कपल गोल्स सेट कर रहे हैं जो इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत जरूरी है।' दूसरे प्रशंसक ने लिखा, 'बेहद खूबसूरत और प्यारी जोड़ी।' तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने प्यार लुटाते हुए लिखा, 'यह वाकई बहुत मजेदार वीडियो है, शालिनी!!!!।' एक इंस्टाग्राम यूजर ने तारीफ करते हुए कमेंट किया, 'पुरुषों को उनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए। वह अपनी पत्नी को कितना सम्मान देते हैं। वे कितने सच्चे इंसान हैं। ईश्वर आप दोनों को लंबी दें।

अजित की शादी कब हुई

अप्रैल 2000 में अजित और शालिनी चेन्नई में शादी के बंधन में बंध थे। उनके दो बच्चे हैं, अनुष्का जिसका उन्होंने 2008 में स्वागत किया और आद्विक जिसे अजित की पत्नी ने 2015 में जन्म दिया था। बात करें एक्टर के करियर की तो वह हाल ही में आदिक रविचंद्रन की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' में नजर आए थे। इसमें तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, प्रभु और प्रसन्ना जैसे कलाकार भी थे। सैकनिल्क के अनुसार, कुछ ही हफ्तों में इस फिल्म ने भारत में 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। वहीं, एक्टर ने अभी तक किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

Latest Bollywood News