A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' से इस फिल्म की होगी टक्कर, क्लैश पर परेश रावल ने किया रिएक्ट

अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' से इस फिल्म की होगी टक्कर, क्लैश पर परेश रावल ने किया रिएक्ट

'हेरा फेरी 3' के बाद अब परेश रावल और अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर चर्चा में है। 'जॉली एलएलबी 3' और 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' में टक्कर देखने को मिलेगी, जिसपर परेश रावल का रिएक्शन आया है।

Akshay kumar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@AKSHAYKUMAR अरशद वारसी-अक्षय कुमार

कुछ महीने पहले परेश रावल प्रियदर्शन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर अक्षय कुमार के साथ मतभेद को लेकर सुर्खियों में आए थे, जिसके निर्माता भी अक्षय कुमार ही हैं। इसकी शुरुआत परेश रावल द्वारा फिल्म से अचानक बाहर निकलने की घोषणा से हुई थी। इसके बाद, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। बाद में अक्षय ने पुष्टि की कि मामला सुलझ गया है। अब एक बार फिर अक्षय और परेश अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।

जॉली एलएलबी  3 और अजय में होगी टक्कर

'हेरा फेरी 3' की रिलीज से पहले अक्षय एक और कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आएंगे जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच परेश रावल अपनी एक और अपकमिंग मूवी जो रवींद्र गौतम की जीवनी पर आधारित ड्रामा 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' में दिखाई देंगे। इसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं। अब बॉक्स ऑफिस पर 'अजय' और 'जॉली एलएलबी 3' में क्लैश देखने को मिलेगा।

परेश रावल ने बॉक्स ऑफिस क्लैश पर तोड़ी चुप्पी

अक्षय और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3', 'अजय' और अनुराग कश्यप की 'निशानची' के बीच बॉक्स ऑफिस पर होने वाले टकराव पर टिप्पणी करते हुए परेश रावल ने गलटा इंडिया से बातचीत में कहा, 'सब हमारे ही लोग हैं। सबकी पिक्चर चलें।' दिलचस्प बात यह है कि परेश रावल ने कश्यप की 2007 में आई मनोवैज्ञानिक थ्रिलर 'नो स्मोकिंग' में एक खलनायक की भूमिका निभाई थी।

जॉली एलएलबी 3 और अजेय के बारे में

परेश रावल अगली फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' में दिखाई देंगे। यह एक बायोपिक है, जिसे रविंद्र गौतम ने डायरेक्टर किया है। वहीं, बात करें सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित 'जॉली एलएलबी 3' की तो इसमें अक्षय कुमार और अरशद हैं। हालांकि, अक्षय और अरशद को पहली बार फिल्म 'बच्चन पांडे' में साथ में देखा गया था।

ये भी पढ़ें-

कभी 1 फिल्म के लिए मिले थे 5 हजार रुपये, आज करोड़ों का मालिक है ये सुपरस्टार, अपने दम पर खड़ा किया साम्राज्य

पंजाब में बाढ़ की तबाही से निपटने आगे आए ये फिल्मी सितारे, अक्षय कुमार से दिलजीत दोसांझ ने की लोगों की मदद

Latest Bollywood News