रजनीकांत के गले लगा बच्चा है बॉलीवुड का सुपरस्टार, जिसके साथ की करियर की शुरुआत, अब 39 साल बाद दे रहा टक्कर
वायरल हो रही इस तस्वीर में रजनीकांत के साथ एक छोटा बच्चा नजर आ रहा है। आज ये बच्चा बड़ा हो गया है और बॉलीवुड का सुपरस्टार है। ये बच्चा अब रजनीकांत से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ रहा है।

सिनेमा की दुनिया जादुई होती है, यहां हर चीज समय के साथ बदल सकती है, कभी भी, किसी भी मोड़ पर फिल्मों के ट्विस्ट की तरह ही जिंदगियां भी करवट लेती रहती हैं। आज एक चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताएंगे, जो अब बॉलीवुड का सुपरस्टार बन चुका है। किसे पता था कि आने वाले समय का ऐसा साथ मिलेगा कि ये जिस सुपरस्टार संग बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर रहा है, आने वाले वक्त में उसी को टक्कर देगा। कई चमकते सितारे वक्त के साथ गुमनाम भी हो जाते हैं, लेकिन ये चाइल्ड आर्टिस्ट अपने हुनर के दम पर इंडस्ट्री में खड़ा हुआ और आज चमक रहा है। यही अनिश्चितता और रोमांच सिनेमा को खास बनाते हैं, जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं, ये कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं, जो आज रजनीकांत के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़े हैं।
आज ये बच्चा बना सुपरस्टार
आज हम एक ऐसे दिलचस्प संयोग की बात कर रहे हैं जिसने दर्शकों को हैरानी में डाल दिया है। एक वक्त था जब एक छोटा सा बच्चा सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नजर आया था और अब उसी बच्चे की फिल्म, उसी दिन रिलीज हुई है जब रजनीकांत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई। ऋतिक रोशन 'भगवान दादा' (1986) फिल्म में एक नन्हे कलाकार के रूप में नजर आए थे। इस फिल्म में रजनीकांत ने लीड रोल निभाया था और छोटे ऋतिक के साथ उनका बेहद भावुक रिश्ता दिखाया गया था। एक सीन में रजनीकांत का डायलॉग था, 'अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं ये बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा।' यह सीन आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग भावुक भी हो रहे हैं, क्योंकि अब वही बच्चा एक मेगास्टार बनकर रजनीकांत के सामने खड़ा है। वायरल हो रही तस्वीर में ऋतिक रजनीकांत को गले लगाए नजर आ रहे हैं।
ऋतिक ने किया रजनीकांत के लिए पोस्ट
बता दें, ‘कूली’ स्टार रजनीकांत के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के खास मौके पर, ‘वॉर 2’ एक्टर ऋतिक रोशन ने उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं। भले ही दोनों की फिल्में इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं, लेकिन उनके बीच निजी तौर पर गहरा सम्मान और जुड़ाव है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ऋतिक ने एक भावुक पोस्ट में लिखा, 'एक अभिनेता के तौर पर मैंने अपना पहला कदम आपके साथ रखा था। रजनीकांत सर, आप मेरे पहले गुरुओं में से एक रहे हैं और आज भी मेरे लिए प्रेरणा और आदर्श हैं। पर्दे पर आपके 50 वर्षों के जादू के लिए ढेरों शुभकामनाएं!' यह भावनात्मक संदेश उनके बीच के पुराने रिश्ते को फिर से जीवंत कर गया।
यहां देखें पोस्ट
'कुली' और 'वॉर 2' की धूम
14 अगस्त 2025 को दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। एक है रजनीकांत की मच अवेटेड तमिल फिल्म ‘कूली’ और दूसरी है बॉलीवुड की बिग बजट एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'कूली' का निर्देशन किया है लोकेश कनगराज ने और इसे प्रोड्यूस किया है सन पिक्चर्स ने। संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का है और फिल्म में रजनीकांत के साथ आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहीर, सत्यराज और उपेंद्र जैसे कई दमदार चेहरे शामिल हैं। फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट मिला है और इसकी एडवांस बुकिंग 8 अगस्त की रात शुरू होते ही टिकटें चंद घंटों में ही बिक गई थीं। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों की वजह से पहले चार दिन के लगभग सभी शो हाउसफुल हैं। थिएटर्स के बाहर रजनीकांत फैन्स की दीवानगी का आलम ऐसा है कि मानो कोई त्योहार हो, ढोल-नगाड़े, फूल-मालाएं, कटआउट्स के सामने डांस और आतिशबाजी चल रही है।
‘कूली’ vs ‘वॉर 2’ की टक्कर
दूसरी तरफ है ‘वॉर 2’, जो यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। पहले भाग की अपार सफलता के बाद दर्शकों की उम्मीदें इस सीक्वल से काफी ज्यादा हैं। इस बार निर्देशन की कमान संभाली है अयान मुखर्जी ने और फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ हैं जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी। खास बात यह है कि जूनियर एनटीआर इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे हैं। अब जब इन दोनों फिल्मों की टक्कर की बात आती है तो यह मुकाबला केवल रजनीकांत vs ऋतिक रोशन का नहीं है, यह दक्षिण भारत में ‘कूली’ vs ‘वॉर 2’ और तेलुगु राज्यों में नागार्जुन vs जूनियर एनटीआर जैसा दिलचस्प मुकाबला बन गया है।