A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 28 साल पुरानी फिल्म को याद कर रो पड़ीं रानी मुखर्जी, करण जौहर ने थामे इमोशन, वायरल हो गया वीडियो

28 साल पुरानी फिल्म को याद कर रो पड़ीं रानी मुखर्जी, करण जौहर ने थामे इमोशन, वायरल हो गया वीडियो

रानी मुखर्जी ने अपनी 28 साल पुरानी फिल्म का एक किस्सा शेयर किया और भावुक हो गईं। इस दौरान वहीं मौजूद करण जौहर ने उन्हें संभाला और गले लगाया।

Rani Mukherjee And Karan Johar- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@VIRALBHAYANI रानी मुखर्जी और करण जौहर

रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं। हाल ही में अपनी फिल्म 'मर्दानी 3' की रिलीज की तैयारी के बीच उन्होंने फिल्म निर्माता और अपने पुराने दोस्त करण जौहर के साथ अपने सफर पर बातचीत की। एक मौके पर रानी भावुक हो गईं जब उन्होंने याद किया कि 'कुछ कुछ होता है' में उन्हें अपनी आवाज डब करने देने का फैसला करण ने ही लिया था।

28 साल पुरानी फिल्म को याद कर भावुक हुईं रानी

रानी ने उस समय के बारे में बताया जब आमिर खान ने गुलाम की शूटिंग के दौरान उनसे कहा था कि उनकी आवाज फिल्म के लिए 'फिट नहीं' है और किसी और से डबिंग करवाई जाएगी। रानी ने कहा कि यह फैसला उनके लिए वाकई 'दुखी' था। उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपनी नाराज़गी जाहिर नहीं कर पाई क्योंकि फिल्म का हिस्सा होने पर आपको टीम प्लेयर बनना पड़ता है। भले ही कुछ व्यक्तिगत निराशाएं हों, अगर फिल्म का मकसद नेक है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।' रानी ने करण को धन्यवाद दिया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में करण की आभारी हूं। जब हम 'कुछ कुछ होता है' के ट्रेलर की शूटिंग कर रहे थे। मुझे याद है आपने मुझसे पूछा था कि क्या मैंने अपनी पहली फिल्म में अपनी आवाज डब करवाई थी और क्या मुझे इससे कोई दिक्कत थी। मैंने कहा था नहीं, मैंने अपनी आवाज डब करवाई थी। आपने कहा था, 'मुझे आपकी आवाज बहुत पसंद है।' और मुझे आज भी याद है, करण, आपकी वजह से ही मैं अपनी आवाज बरकरार रख पाई।' करण ने रानी को गले लगाया और कहा कि उनकी खास आवाज एक अभिनेत्री के रूप में उनकी विरासत का एक बड़ा हिस्सा है।

गुलाम में डब कराई थी रानी की आवाज

जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि फिल्म गुलाम में रानी की आवाज मोना घोष शेट्टी ने डब की थी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था और यह 1998 में रिलीज हुई थी। बाद में करण जौहर ने उसी साल रिलीज हुई फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी की असली आवाज का इस्तेमाल किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही और इससे दर्शकों को रानी की असली आवाज पहचानने में मदद मिली।

ये भी पढ़ें- 'अल्लाह और मौला जोड़ने से सूफी', सोनू निगम के इस बयान से 2 धड़ों में बंटे लोग, कभी अजान को लेकर भी खड़ा किया था हंगामा

Border 2 First Review: बेटे को मुखाग्नि देंगे सनी देओल, रुला देगा ये इमोशनल सीन, रिलीज से पहले ही सामने आया रिव्यू

Latest Bollywood News