A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड असल जिंदगी के हीरो संग ऑनस्क्रीन रोमांस करेंगी रश्मिका मंदाना? गणतंत्र दिवस पर होगी नाम की घोषणा, मेकर्स ने दी हिंट

असल जिंदगी के हीरो संग ऑनस्क्रीन रोमांस करेंगी रश्मिका मंदाना? गणतंत्र दिवस पर होगी नाम की घोषणा, मेकर्स ने दी हिंट

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना जल्द ही ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आ सकते हैं। दोनों की अपकमिंग फिल्म का टाइटल 26 जनवरी को रिलीज होने वाला है।

rashmika Mandanna And Vijay devarkonda- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@RASHMIKA.MANDANNA86 रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा

रश्मिका मंदाना बीते दिनों विजय देवरकोंडा के साथ कथित सगाई को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। वहीं अब दोनों ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आने वाले हैं। विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की फिल्म का टाइटल रिपब्लिक डे पर अनाउंस किया जाएगा। कई सफल फिल्में देने के बाद विजय देवरकोंडा अब अपनी अगली बड़ी फिल्म, जिसका अस्थायी नाम VD14 है, के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन राहुल सांकृत्यान कर रहे हैं और इसे हिट फिल्म पुष्पा के निर्माताओं, मैत्री मूवी मेकर्स का समर्थन प्राप्त है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से अपडेट का इंतजार कर रहे हैं और उनकी उत्सुकता चरम पर है।

गणतंत्र दिवस पर जारी होगा नाम

उत्साह को बढ़ाते हुए फिल्म निर्माताओं ने आज सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्टर जारी किया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। बंजर भूमि से गुजरते हुए अनेक लोगों के दृश्य को दर्शाते हुए यह पोस्टर एक मिस्ट्री किएट करता है। पोस्टर पर लिखा है, 'शापित भूमि की किंवदंती को 26.1.26 को नाम मिलेगा' जो स्पष्ट रूप से गणतंत्र दिवस पर एक बड़ी घोषणा और बहुप्रतीक्षित शीर्षक के खुलासे की ओर इशारा करता है। इतनी महत्वपूर्ण तारीख का जानबूझकर किया गया चुनाव उत्सुकता को और बढ़ा रहा है जिससे फिल्म की कहानी के गहरे अर्थ या प्रतीकात्मक संबंध को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। गणतंत्र दिवस पर एक जोरदार घोषणा के वादे के साथ, विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर है, जिससे यह खुलासा उनके प्रशंसकों के लिए सबसे बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले पलों में से एक बन गया है।

1 साल से है फिल्म का इंतजार

विजय देवरकोंडा की फिल्म 'वीडी14' का पहला लुक पोस्टर पिछले साल मई में अभिनेता के 36वें जन्मदिन पर जारी किया गया था। आकर्षक पोस्टर ने फिल्म में विजय देवरकोंडा के किरदार की एक झलक पेश की। ध्यान मुद्रा में बैठे, अभिनेता कैमरे की ओर पीठ करके एक प्राचीन मंदिर में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके सामने एक वृद्ध ऋषि का तेजस्वी चित्र दिखाई दे रहा है। पोस्टर में अभिनेता को अपने सुगठित शरीर और लंबे बालों को दिखाते हुए भी दिखाया गया है। दूसरी ओर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना, जिन्होंने पहले गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों में साथ काम किया था और अपनी केमिस्ट्री और जोड़ी से दर्शकों का दिल जीता था, इस आगामी फिल्म में एक बार फिर साथ नज़र आने वाले हैं। इससे दर्शकों में उत्साह और भी बढ़ गया है और वे इस चहेती जोड़ी को बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बॉर्डर 2 ने कमाई के मामले में उड़ाया गर्दा, 2 दिन में 60 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा, वीकेंड खत्म होगी लेगी 100 करोड़ी क्लब में एंट्री?

विवादों के बीच एआर रहमान ने अबू धाबी कॉन्सर्ट में गाया ऐसा गाना, चौतरफा होने लगी चर्चा, शेखर कपूर ने भी दी प्रतिक्रिया

Latest Bollywood News