A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्ट्रेस को पति ने शोबिज छोड़ने के लिए किया मजबूर? चुना इस्लाम का रास्ता, बोलीं- 'मुझे शांति चाहिए'

एक्ट्रेस को पति ने शोबिज छोड़ने के लिए किया मजबूर? चुना इस्लाम का रास्ता, बोलीं- 'मुझे शांति चाहिए'

सना खान ने अफवाह फैलाने वाले सभी लोगों को जवाब दिया, जिन्होंने दावा किया था कि उनके पति मुफ्ती अनस सैयद ने उन्हें एक्टिंग इंडस्ट्री छोड़ने के लिए ब्रेनवाश किया था।

Sana Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@SANAKHAAN21 मुफ्ती अनस सैयद-सना खान

सना खान एक समय की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 'जय हो' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में काम किया था। वह 'बिग बॉस 6' में भी नजर आ चुकी हैं। 2020 में उन्होंने मुफ्ती अनस सैयद से शादी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया। बाद में कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके पति ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए मजबूर किया था या उनका 'ब्रेनवॉश' किया गया। चल रही इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने लंबे समय बाद रिएक्ट करते हुए, ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

सना खान ने शोबिज क्यों बनाई दूरी

हाल ही में, सना खान ने एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ बातचीत के दौरान अपने पति के साथ इन अफवाहों के बारे में बात की। सना ने कहा कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में कई तरह के बदलाव हो रहे थे। उस दौरान, उन्होंने खुद ग्लैमर की दुनिया से दूर होने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उनके पति ने उन्हें मजबूर नहीं किया, बल्कि सिर्फ उनके फैसले में उनका साथ दिया और गाइड किया। उन्होंने कहा कि यह बदलाव उनके पति की वजह से नहीं हुआ था।

इस वजह से सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा

उन्होंने उन अफवाहों के बारे में भी बात की कि मुफ्ती अनस सैयद ने उन्हें एक्टिंग छोड़ने के लिए ब्रेनवाश किया था। सना ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि कोई भी किसी को ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री इसलिए छोड़ी क्योंकि वह मन की शांति ढूंढ रही थीं। उनके अनुसार, पैसा, शोहरत और सफलता हमेशा खुशी नहीं दे सकती हैं और इंसान को आखिरी में शांति की ही तलाश होती है।

एक्टिंग छोड़ परिवार संग बिता रही जिंदगी

सना ने आगे कहा कि समय के साथ, उन्होंने जिंदगी के कई सबक सीखे, इसीलिए वह अपने पति के साथ अपने रिश्ते को इतनी अहमियत देती हैं। उन्होंने कहा कि वह उन्हें पाकर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं और मानती हैं कि उन्हें इससे बेहतर जीवनसाथी नहीं मिल सकता था। हालांकि इंडस्ट्री छोड़ना एक मुश्किल फैसला था, लेकिन उन्हें लगा कि यह उनके लिए सही फैसला था।

सना खान कौन हैं?

सना खान एक समय की पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं और बिग बॉस 6 से उन्हें पहचान मिली। 2020 में उन्होंने अपने धर्म और मन की शांति पर ध्यान देने के लिए एक्टिंग छोड़ने का फैसला करके अपने फैंस को चौंका दिया था। कुछ हफ्ते बाद, उन्होंने मुफ्ती अनस सैयद से अपनी शादी की घोषणा की। इस कपल ने 2023 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और जनवरी 2025 में उन्होंने एक और बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम सैयद हसन जमील रखा गया।

ये भी पेढ़ें-

70 साल के हीरो की फिल्म के सामने 'द राजासाब' ने टेके घुटने, बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में प्रभास को छोड़ा पीछे

'कसूर' की भूरी आंखों वाली एक्ट्रेस अचानक क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब? 25 साल बाद खुद किया खुलासा

Latest Bollywood News