बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपने अभिनय के साथ-साथ रईसी को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। पिछले दिनों अभिनेता ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' में एसपी असलम चौधरी बनकर छाए रहे और अब प्रभास स्टारर 'द राजा साब' में अपनी नकारात्मक भूमिका को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच संजय दत्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें संजू बाबा मुंबई की सड़कों पर एक ऐसी कार दौड़ाते नजर आए जो अब तक भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है। रेंज रोवर, मर्सिडीज मेबैक और डिफेंडर जैसी रॉयल और लग्जरी कार तो पहले से ही संजय दत्त के गैराज में मौजूद हैं, अब उनके कलेक्शन में एलन मस्क की फेवरेट टेस्ला साइबरट्रक भी शामिल हो गई है।
संजय दत्त ने मुंबई की सड़कों पर दौड़ाई साइबरट्रक
हाल ही में संजय दत्त को मुंबई में स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी वजह उनकी नई-नवेली कार है। वीडियो में संजय दत्त मुंबई की सड़कों में 'Tesla Cybertruck' दौड़ाते नजर आ रहे हैं, जो दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की भी फेवरेट है। लेकिन, इस बात की चर्चा जरूर है कि संजू बाबा ने टेस्ला साइबरट्रक खरीद ली है। ये कार अब तक ऑफिशियली भारत में लॉन्च नहीं हुई है, ऐसे में इस कार का मुंबई की सड़क पर दिखना चर्चा में है।
कितनी है टेस्ला की कीमत?
टेस्ला साइबरट्रक की कीमत के बारे में बात करें तो अब तक भारतीय बाजार में इस फ्यूचरिस्टिक कार की एंट्री नहीं हुई है। लेकिन, अगर इसे भारत में इंपोर्ट कराया जाए तो इसके डुअल मोटर वाले एडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 1.50 से 1.80 करोड़ तक और ट्रिपर मोटर वाले वेरिएंट की कीमत 2.10 से 2.50 करोड़ तक जा सकती है। ये एक स्टेनलेस स्टील बॉडी वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और पावर के लिए लगातार चर्चा में बनी हुई है।
संजय दत्त का लग्जरी कार कलेक्शन
संजय दत्त के पास लग्जरी कारों का बेहद शानदार कलेक्शन है। संजू बाबा के पास लैंड रोवर और डिफेंडर समेत कई लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा उनके पास फेरारी 5999 जीबीटी, ऑडी आर 8, रोल्स रॉयस घोस्ट और ऑडी क्यू7 जैसी गाड़ियां भी उनके गैराज में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह ने काटी कन्नी, अब 'डॉन 3' में शाहरुख खान की होगी वापसी? मेकर्स के सामने रखी एक शर्तः रिपोर्ट्स
The Raja Saab: 8 दिन में ही 'राजा' बन गया रंक, पहले दिन कमाए 100 करोड़ से ऊपर, अगले 7 दिन की कमाई 80 करोड़ से भी कम
Latest Bollywood News