A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहरुख खान का को-एक्टर, एक्टिंग छोड़ लगाया स्टॉल फिर बना बिजनेसमैन, अब शार्क टैंक में पक्की हुई करोड़ों की डील

शाहरुख खान का को-एक्टर, एक्टिंग छोड़ लगाया स्टॉल फिर बना बिजनेसमैन, अब शार्क टैंक में पक्की हुई करोड़ों की डील

शार्क टैंक इंडिया के इस सीजन की शुरुआत में दोस्तों के एक ग्रुप ने शार्क्स को न सिर्फ इंप्रेस किया, बल्कि उनका भरपूर मनोरंजन भी किया। इसी ग्रुप का हिस्सा रहे राहुल विनोद वोहरा ने खुद को लेकर एक ऐसा खुलासा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

the croffle guys- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@THECROFFLEGUYS शार्क टैंक इंडिया में मिली शानदार डील

ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखकर स्टार बनने का सपना लिए कई यंगस्टर बॉलीवुड का रुख करते हैं, जिनमें से कुछ सच में सितारा बन जाते हैं तो कई सालों के संघर्ष के बाद चकाचौंध की दुनिया से मुंह मोड़ लेते हैं। कुछ अभिनय के बाद दूसरी राह चुनते हैं और ऐसे ही एक गुमनाम चेहरे ने हाल ही में स्टार्टअप शो 'शार्क टैंक इंडिया' में एंट्री ली और शार्क्स को हैरान कर दिया। हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुके राहुल विनोद वोहरा की, जो हाल ही में अपने स्टार्टअप ग्रुप के साथ शार्क टैंक इंडिया में पहुंचे और करोड़ों की डील करते दिखे।

शार्क टैंक इंडिया में द क्रॉफल गाइज

हाल ही में टीवी पर शार्क टैंक इंडिया के पांचवे सीजन का आगाज हुआ है, जिसमें मुंबई के चार यंगस्टर डील लेकर शार्क्स के पास पहुंचे। ये चार यंगस्टर हैं अन्नाया अग्रवाल, अमाय  ठक्कर, वीर पिंटो और राहुल विनोद वोहरा। चारों ने साथ मिलकर शार्क्स के सामने पिच रखी, जो 'द क्रॉफल गाइज' के को-फाउंडर हैं। 'द क्रॉफल गाइज' क्रॉसों और वॉफल से मिलाकर बना एक फ्यूजन स्नैक 'क्रॉफल' बेचते हैं, जिसके कॉन्सेप्ट ने शार्क्स को भी इंप्रेस किया।

शार्क टैंक इंडिया में पहुंचा शाहरुख खान का को-एक्टर

इस फूड स्टार्टअप को चार दोस्तों ने साथ मिलकर शुरू किया था, जिनका अपना-अपना संघर्ष रहा है। उन्होंने बताया कि वह फूड इंडस्ट्री से नहीं हैं और एक छोटे से स्टॉल से उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया था। वह शुरुआत में अलग-अलग इवेंट्स में अपना स्टॉल लगाते और वहां लोगों से फीडबैक लेते। इन्हीं चार फाउंडर्स में से एक राहुल विनोद वोहरा कभी बॉलीवुड का हिस्सा थे, उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी काम किया है। लेकिन, बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़कर बिजनेस की राह चुनी।

9 साल तक एक्टिंग वर्ल्ड का रहे हिस्सा

राहुल ने कहा- 'वीर और मैं फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं। वीर धर्मा प्रोडक्शन्स में करण जौहर की कोर-क्रिएटिव टीम का हिस्सा हैं और मैंने कबीर खान के साथ 9 साल तक काम किया है, जो मेरे लिए पिता समान हैं। मैं न्यूयॉर्क से आया था, एक्टर बनना चाहता था। मैं उनके प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप कर रहा था, तभी उनसे मिला था। मैंने उन्हें बताया कि मैं एक्टिंग करना चाहता हूं, तब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मुझे एक दुबई टूरिज्म के बड़े विज्ञापन में कास्ट करने का सुझाव दिया, इसमें शाहरुख खान थे और मैं भी इसका हिस्सा था।'

शादी के बाद लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला

राहुल ने बताया कि वह एक्टिंग नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन शादी के बाद उन्हें यही सही लगा। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने एक्टिंग करियर को लेकर कन्फ्यूजन था, लगातार सवाल उठ रहे थे। तभी वह अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड ट्रिप पर गए और बातचीत के दौरान स्टार्टअप का आइडिया आया और चारों दोस्तों ने मिलकर 'द क्रॉफल गाइज' की शुरुआत की।

ये भी पढ़ेंः संजय दत्त ने खरीदी एलन मस्क की फेवरेट एसयूवी! मुंबई की सड़कों पर दौड़ाई Tesla Cybertruck, इतनी है कीमत
शादी को हुए 25 साल, अक्षय कुमार ने शेयर किया मजेदार वीडियो, रंबा हो पर नाचती दिखी ट्विंकल खन्ना

Latest Bollywood News