A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड मंच पर शाहरुख खान संग सेल्फी लेना चाहता था फैन, लेकिन सुपरस्टार ने छीना फोन, अब लोग करने लगे ऐसी-ऐसी बातें

मंच पर शाहरुख खान संग सेल्फी लेना चाहता था फैन, लेकिन सुपरस्टार ने छीना फोन, अब लोग करने लगे ऐसी-ऐसी बातें

शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में शाहरुथ मंच पर हैं और एक फैन को उनके साथ तस्वीर लेने से रोक रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आने लगा है।

Shah rukh khan- India TV Hindi Image Source : FACC2911/INSTAGRAM फैंस संग शाहरुख खान।

शाहरुख खान हाल ही में सऊदी अरब के रियाद में आयोजित जॉय अवॉर्ड्स में शामिल हुए, जहां से उनके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। इन्हीं में से एक क्लिप ने इंटरनेट पर खासा ध्यान खींचा, जिसमें सुपरस्टार को स्टेज पर एक फैन का फोन लेते हुए देखा गया। यह घटना उस वक्त हुई, जब फैन अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान शाहरुख खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। अब ये वीडियो काफी वायरल हो गया है और लोगों का अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आ रहा है। कोई बता रहा है कि शाहरुख खान प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं तो कोई बता रहा है कि शाहरुख के गल किया।

शाहरुख खान के साथ क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, शाहरुख खान को ट्रॉफी देने से पहले उनके साथ स्टेज पर सेल्फी लेने के लिए अपना फोन निकालता है। तभी शाहरुख तुरंत उसका फोन ले लेते हैं और उसे सामने मौजूद प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स की ओर देखने के लिए कहते हैं। उनका इशारा साफ तौर पर यह बताता है कि वह ऑफिशियल तस्वीरें सही तरीके से क्लिक करवाना चाहते थे। कुछ ही सेकंड बाद, एक और शख्स सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन शाहरुख उसे भी ऐसा न करने के लिए इशारा करते हैं। इसके बाद सभी लोग प्रोफेशनल कैमरों के लिए एक साथ पोज देते हैं।

यहां देखें वीडियो

फैंस का अलग-अलग नजरिया

यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों ने शाहरुख के इस व्यवहार को घमंड से जोड़कर देखा, जबकि कई यूजर्स ने कहा कि ऐसे पलों को अक्सर गलत तरीके से समझ लिया जाता है। थ्रेड्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस क्लिप को अलग-अलग कैप्शन्स के साथ शेयर किया गया, जिससे चर्चा और तेज हो गई।

लोगों के रिएक्शन

हालांकि, शाहरुख खान के फैंस उनके समर्थन में सामने आए और उन्होंने साफ किया कि सुपरस्टार सिर्फ इवेंट के प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। एक फैन ने कमेंट किया, 'वह साफ कह रहे हैं कि सामने से फोटो लो ताकि तस्वीर सही और क्लियर आए।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि कोई और फोटो ले, ताकि ट्रॉफी भी फ्रेम में आ सके। इसे घमंड कहना गलत है।' एक अन्य फैन ने कहा, 'हम बेसिक सिविक सेंस को नजरअंदाज करने के इतने आदी हो गए हैं कि जो कोई नियमों का पालन करने की कोशिश करता है, हम उसी की आलोचना करने लगते हैं। अवॉर्ड स्टेज पर पर्सनल सेल्फी लेना ऑफिशियल मोमेंट को खराब कर सकता है।'

ये सितारे भी हुए शामिल

जॉय अवॉर्ड्स समारोह में शाहरुख खान के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय सितारे भी शामिल हुए, जिनमें केटी पेरी, मिली बॉबी ब्राउन और अन्य नामी हस्तियां मौजूद थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत और राघव जुयाल जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म को गांधी जयंती 2026 के मौके पर रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  बवंडर लेकर आ रही 'बॉर्डर 2', पहले दिन ही सनी देओल के बॉक्स ऑफिस रॉकेट से हिलेगा 'धुरंधर' का ताज

अक्षय कुमार की कार से भिड़ने के बाद उड़े ऑटो के परखच्चे, बीच में ही फंसा रह गया शख्स, बेचैनी भरा वीडियो आया सामने

Latest Bollywood News