A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड O Romeo Trailer: 1-2 नहीं पूरे 17 घाकड़ एक्टर्स से सजी है शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो', ट्रेलर ने ही खड़े कर दिए रोंगटे

O Romeo Trailer: 1-2 नहीं पूरे 17 घाकड़ एक्टर्स से सजी है शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो', ट्रेलर ने ही खड़े कर दिए रोंगटे

शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। फिल्म में बॉलीवुड के 17 से ज्यादा धाकड़ एक्टर्स नजर आने वाले हैं। आइये जानते हैं पूरी लिस्ट।

O Romeo- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@SHAHIDKAPOOR ओ रोमियो

बॉलीवुड को हैदर, ओमकारा, कमीने और मकबूल जैसी कमाल की फिल्में दे चुके डायरेक्टर विशाल भारद्वाज एक बार फिर अपनी फिल्म 'ओ रोमियो' के साथ बड़े पर्दे पर वौट रहे हैं। इस फिल्म का आज बुधवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है। साहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल्स में नजर आ रहे हैं और कहानी को 1-2 नहीं बल्कि बॉलीवुड के 17 धाकड़ एक्टर्स मुकम्मल बनाने वाले हैं। फिल्म में 17 दमदार और दिग्गज एक्टर्स अपनी एक्टिंग से किरदारों में रंग भरने वाले हैं। आइये जानते हैं फिल्म 'ओ रोमियो' की स्टारकास्ट की पूरी लिस्ट। 

17 धांसू एक्टर्स से सजी है फिल्म

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है शाहिद कपूर का जो डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ पहले भी फिल्में कर चुके हैं। जिनमें कमीने और हैदर जैसी शानदार कहानियों के नाम शामिल हैं। वहीं फिल्म की हीरोइन तृप्ति डिमरी अपने करियर में पहली बार विशाल भारद्वाज के साथ काम कर रही हैं। इसमें तीसरा नाम है अविनाश तिवारी का जो बेहतरीन कलाकार हैं और अब तक 20 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। फिर इस लिस्ट में नाम आता है रणदीप हुड्डा का जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और अब तक दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में अमह किरदार निभा चुके हैं। इसके साथ ही नाना पाटेकर भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं और ओ रोमियो के ट्रेलर में भी इसकी झलकियां देखने को मिली हैं। दिशा पाटनी भी फिल्म में अपने ग्लैमर और डांस का तड़का लगाती दिख रही हैं जो अपने करियर में कई फिल्मों की जान रही हैं। करीब 3 दशकों से ज्यादा समय से अपनी एक्टिंग को लेकर कमाल करने वाली एक्ट्रेस फरीदा जलाल भी अहम किरदार निभाती नजर आ रही हैं। साथ ही शक्ति कपूर भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। राम कपूर भी एक अहम किरदार निभाएंगे जो अब तक टीवी और दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तारीफें बटोर चुके हैं। 

अक्षय कुमार भी करेंगे कैमियो

आईएमडीबी के मुताबिक फिल्म में अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही तमन्ना भाटिया ने भी ओ रोमियो फिल्म में दमदार किरदार निभाया है। विक्रांत मैसी जो अब तक बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और खूब तारीफें बटोर चुके हैं भी इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे। बीते दिनों मिसेज फिल्म को लेकर सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी ओ रोमियो में दमदार किरदार निभाएंगी। रोशनी वालिया भी गैंगस्टर रोशनी चोपड़ा के रोल में रंग भरती नजर आएंगे। तनीशा मुखर्जी ने भी खास किरदार में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। दिया मिर्जा भी फिल्म में एक अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं। 

ये भी पढ़ें- O Romeo Trailer Out: खूनी अंदाज में दिखे शाहिद कपूर, बेहिसाब एक्शन के साथ रोमांस से भरी है फिल्म

Varanasi release date: भव्य विजुअल, गहरा म्यूजिक और शानदार ग्राफिक्स, 2027 में उड़ेगा गर्दा, 1300 करोड़ है बजट

Latest Bollywood News