A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड स्टारकिड हीरोइन जिसके लिए मनहूस रहा 2025, डेब्यू में ही महाफ्लॉप साबित हुई फिल्म, काम नहीं आया फिल्मी खानदान

स्टारकिड हीरोइन जिसके लिए मनहूस रहा 2025, डेब्यू में ही महाफ्लॉप साबित हुई फिल्म, काम नहीं आया फिल्मी खानदान

बॉलीवुड की स्टारकिड हीरोइन शनाया कपूर के लिए 2025 मनहूस रहा है और उनका डेब्यू महाफ्लॉप रहा है। शनाया ने आंखों की गुस्ताखियां से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।

Shanaya Kapoor- India TV Hindi Image Source : INSTARGAM@SHANAYAKAPOOR02 शनाया कपूर

साल 2025 अलविदा कहने के लिए तैयार है और दिसंबर के चंद दिनों बाद ये साल भी बीती बातें हो जाएंगी। साल 2025 बॉलीवुड फिल्मों और स्टारकिड्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। चंद फिल्मों और कहानियों को छोड़ दें तो बॉलीवुड ने कुछ खास कमाल इस साल नहीं दिखा पाया है। वहीं एक स्टारकिड ऐसी भी है जिसके लिए 2025 मनहूस साबित हुआ है। स्टारकिड हीरोइन की डेब्यू फिल्म महाफ्लॉप रही और मेकर्स को तगड़ा बट्टा भी लगा है। इतना ही नहीं इस हीरोइन का पूरा खानदान फिल्मी दुनिया में काम करता है इसके बाद भी बेटी की डेब्यू फिल्म को फ्लॉप होने से नहीं बचा पाए। हम बात कर रहे हैं शनाया कपूर की। बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की भतीजी और अपने समय के हीरो रहे संजय कपूर की बेटी शनाया ने इसी साल आई फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' से डेब्यू किया था। 

विक्रांत मेसी के साथ जमी थी जोड़ी

'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसी फिल्म के जरिए शनाया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। शनाया के साथ विक्रांत मेसी इस फिल्म में बतौर लीड हीरो नजर आए थे। फिल्म को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया था और इसमें जैन खान दुर्रानी भी अहम किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म एक लवस्टोरी थी जिसे लोगों ने कोई खास प्यार नहीं दिया। करीब 20 करोड़ रुपयों से बनी ये फिल्म महज 2 दिनों बाद ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन महज 30 लाख रुपयों की ओपनिंग की थी। 2 दिनों बाद ही इस फिल्म को फैन्स ने फ्लॉप घोषित करा दिया था। फिल्म अपने बजट का 10 प्रतिशत भी कमाई करने में सफल नहीं हो पाई थी। 'आंखों की गुस्ताखियां' का कुल कलेक्शन 1.71 करोड़ रुपये रहा था। इस फिल्म के फ्लॉप होते ही शनाया कपूर का डेब्यू भी बुरी तरह फ्लॉप रहा था। 

फिल्मी परिवार नहीं रोक पाया फ्लॉप

शनाया का पूरा खानदान फिल्मी दुनिया पर राज करता है। शनाया के पिता संजय कपूर भी अपने समय के स्टार रहे हैं और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। शनाया के चाचा अनिल कपूर आज भी अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीतते रहते हैं। इसके साथ ही शनाया की चचेरी बहनें जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुकी हैं। वहीं सोनम कपूर भी बॉलीवुड की स्टार रही हैं। लेकिन शनाया का करियर कोई खास गुल नहीं खिला पाया है। शनाया अब अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी कर रही हैं और उम्मीद है कि अगला साल उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो। अब देखना होगा कि क्या अगले साल शनाया भी बॉलीवुड में अपना नाम कमा पाती हैं या नहीं। 

ये भी पढ़ें- न तमिल, न तेलुगु परिवार से आते हैं रजनीकांत, इस राज्य से है नाता, फिर भी अलग इंडस्ट्री में बजा रहे डंका

जिस सुपरस्टार के लिए श्रीदेवी ने रखा 7 दिन का उपवास, उसने बिजली कटने के चलते तोड़ा रिश्ता

Latest Bollywood News