A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'ओम शांति ओम' में इस हसीना के 10 सेकंड के सीन की वजह से रुक गई थी शूटिंग, फराह खान ने किया खुलासा

'ओम शांति ओम' में इस हसीना के 10 सेकंड के सीन की वजह से रुक गई थी शूटिंग, फराह खान ने किया खुलासा

'ओम शांति ओम' की रिलीज के 18 साल बाद फराह खान ने खुलासा किया कि फिल्म में शिल्पा शेट्टी के एक छोटे से रोल लिए शूटिंग रोक दी गई थी। साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

Farah Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@FARAHKHANKUNDER फराह खान और शिल्पा शेट्टी

अपने चैनल पर पोस्ट किए गए नए व्लॉग में फराह खान और दिलीप ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर का दौरा किया। शिल्पा और राज का आलीशान घर देखकर फराह दंग रह जाती हैं। कपल का ये वीडियो तब सामने आया जब उनसे जुड़े एक धोखाधड़ी मामले की जांच चल रही है। हालांकि, शिल्पा के घर पहुंचते ही दिलीप गायब हो जाता है तो वहीं फराह, शिल्पा के साथ गपशप करती नजर आती हैं। इस दौरान मशहूर फिल्म मेकर फराह ने खुलासा किया कि उन्होंने 18 साल पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक सीन की शूटिंग शिल्पा शेट्टी के लिए रोक दी थी। साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

शिल्पा शेट्टी ने 10 सेकंड में लूटी महफिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज भी अपनी फिटनेस के लिए उतनी ही चर्चा में रहती हैं, जिसता वह 90 के दशक में रहती थीं। शायद ही कोई भूला होगा कि शिल्पा शेट्टी सुपरस्टार शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' में 10 सेकंड के कैमियो में नजर आई थीं। अब फिल्म के शूट से जुड़ा एक फनी किस्सा एक्ट्रेस ने फराह खान के व्लॉग में शेयर किया है। फराह खान और शिल्पा शेट्टी अपने पुराने दिन याद कर रहे थे, जब दोनों ने साथ काम किया था। इसी बीच फराह ने 'ओम शांति ओम' का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शिल्पा फिल्म में मुश्किल से 10 से 15 सेकंड के लिए आई थीं, लेकिन आज भी उनका कैमियो सबको याद है। उन्हें साड़ी में देख शूट पर हर कोई उनका दीवाना हो गया था।

क्यों रुक गई थी ओम शांति ओम की शूटिंग

फराह खान ने बताया कि शूटिंग इसलिए रोकनी पड़ी क्योंकि शिल्पा शेट्टी ने साड़ी जो पहनी थी। उसकी लेंथ में दिक्कत थी। हालांकि, जिस तरह से शिल्पा शेट्टी ने वो साड़ी पहनी थी, लोगों को वो स्टाइल बहुत अच्छा लगा था और उनके फिगर ने तो लुक में चार चांद लगा दिए थे। शिल्पा ने कहा, 'हम शूट कर रहे थे और फराह खान को लेंथ सही नहीं लगी। इसके लिए फराह खान ने शूट कैंसिल कर दिया था। उस दौरान शाहरुख खान भी थे तो उन्होंने कहा कि कल शूट करते हैं। मैं अगले दिन आई, उसे सही किया और फिर दूसरे दिन शूट किया।'

Latest Bollywood News