A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहरुख खान संग फिल्म के लिए खूब पसीना बहा रहीं सुहाना खान, जिम से शेयर किया वीडियो तो मिली तारीफें

शाहरुख खान संग फिल्म के लिए खूब पसीना बहा रहीं सुहाना खान, जिम से शेयर किया वीडियो तो मिली तारीफें

सुहाना खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जिम में पसीना बहा रही हैं। इस वीडियो पर खुशी कपूर ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Suhana Khan- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@ SUHANAKHAN2 सुहाना खान

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान बीते दिनों फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आई थीं। लेकिन ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब सुहाना जल्द ही अपने पिता के साथ फिल्म किंग में दमदार किरदार निभाते नजर आने वाली हैं। फिल्म किंग के लिए सुहाना खूब पसीना बहा रही हैं। हाल ही में उन्होंने जिम से एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में सुहाना जिम में पुल-अप्स करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के ज़रिए अभिनेत्री ने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और फिटनेस के प्रति अपनी लगन को जाहिर किया है। वीडियो में सुहाना बड़ी कुशलता और संतुलन के साथ बार पर चढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। उनके ट्रेनर नीचे से उन पर कड़ी नजर रख रहे हैं। भूरे रंग के फिटिंग वाले वर्कआउट आउटफिट में सुहाना चुनौतीपूर्ण व्यायाम को आसानी से पूरा करते हुए पूरी तरह एकाग्र नजर आ रही हैं। क्लिप शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा, 'जब मैं गिरी हुई होती हूं, तब खुद को उठाती हूं।'

सुहाना को देख चौंक गईं खुशी

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री खुशी कपूर, जो सुहाना को इतनी आसानी से व्यायाम करते देख दंग रह गईं, ने बताया कि यह आसान नहीं है। सुहाना के सोशल मीडिया अकाउंट के कमेंट सेक्शन में खुशी ने लिखा, 'यह तो आम बात नहीं है, ओह माय गॉड।' जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि सुहाना खान बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की बेटी हैं। विदेश में अभिनय की शिक्षा पूरी करने के बाद, सुहाना ने जोया अख्तर की वेब फिल्म 'द आर्चीज' से अभिनय की शुरुआत की।

किंग में दिखाएंगी जलवा?

इस फिल्म से सुहाना ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और दर्शकों व आलोचकों से उनके अभिनय को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। सुहाना खान अब फिल्म 'किंग' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जहां वह पहली बार अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित इस फिल्म को लेकर पहले ही काफी चर्चा हो रही है। फिल्म निर्माताओं ने शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ मिलकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दमदार वीडियो के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की।

ये भी पढ़ें- विजयनगर साम्राज्य से जुड़ी हैं विजय देवरकोंडा की फिल्म की जड़ें? रानाबली की झलक देख खड़े हो गए लोगों के रोंगटे

कौन है अरिजीत सिंह की पहली पत्नी, तलाक के बाद अब ऐसे गुजार रही जिंदगी, अब भी करती हैं सिंगर को याद

Latest Bollywood News