A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इस फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट हुआ सुपरहिट, मेकर्स हो गए थे मालामाल, बजट से 2 गुना की थी कमाई

इस फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट हुआ सुपरहिट, मेकर्स हो गए थे मालामाल, बजट से 2 गुना की थी कमाई

साल 2025 में कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला रहा है। लेकिन, आज हम उस बॉलीवुड मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके 2 भाग आ चुके हैं और वो दोनों ही सुपरहिट साबित हुए। इसने दुनिया भर में 1.68 करोड़ रुपये की कमाई की।

Raid 2- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM इस फिल्म ने बजट से 2 गुना की थी कमाई

फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरे इस साल में एक फिल्म ने रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया और कमाई के मामले में कमाल कर दिया। इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया। 2025 में आई इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म पर मेकर्स ने 120 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और रिलीज होते ही इसने अपने पहले भाग की तरह गदर मचा दिया। हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की 'रेड 2' की। यह 2018 में रिलीज हुई हिट 'रेड' का सीक्वल है, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया बल्कि ये भी साबित कर दिया कि कास्ट और कहानी हर फिल्म की जान होती है। एक बार फिर राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में तेज-तर्रार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक को धूम मचाते देखा गया। लेकिन, इस बार हीरो से ज्यादा खलनायक खतरनाक था।

2025 की सुपरहिट फिल्म

बॉलीवुड के बहुचर्चित कॉमेडी स्टार रितेश देशमुख अब सिर्फ अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि नए किरदार के लिए भी जाने जाएंगे। जी हां, विलेन का रोल प्ले कर चुके रितेश का इस फिल्म में अलग ही अंदाज देखने को मिला। इस बार लड़ाई सिर्फ काले धन के लिए नहीं थी बल्कि इस बार जंग व्यक्तिगत थी। जैसे बिल्ली और चूहे अचानक एक-दूसरे से झगड़ पड़ते हैं। वैसे ही कहानी का हर सीन दर्शकों के लिए बहुत ही हैरान करना वाला था। 'रेड 2' की कहानी सात साल बाद की है, जब अमय पटनायक का तबादला राजस्थान में हो जाता है। फिल्म में अजय देवगन ने ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी। इस बार सीक्वल फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, गोविंद नामदेव और सुप्रिया पाठक भी नजर आए।

रेड 2 की IMDb रेटिंग

120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, रेड 2 ने भारत में 176.93 करोड़ रुपये और वैश्विक स्तर पर 241.68 करोड़ रुपये कमाए जो इसकी लागत से दोगुना है। IMDb पर इसे 7.1 रेटिंग मिली है। इतना ही नहीं 'रेड 2' अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो चुकी है।

Latest Bollywood News