A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड साउथ सुपरस्टार के साथ नजर आएंगी तब्बू, फोटो शेयर कर दी जानकारी, ये रही पूरी डिटेल

साउथ सुपरस्टार के साथ नजर आएंगी तब्बू, फोटो शेयर कर दी जानकारी, ये रही पूरी डिटेल

बॉलीवुड स्टार तब्बू अब जल्द ही साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। फिल्म के मेकर्स ने स्टारकास्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी घोषणा की है।

tabu- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM तबू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू उन चंद एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने भारत समेत हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। बॉलीवुड में दर्जनों फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस तब्बू अब जल्द ही साउथ की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में तब्बू के साथ साउथ स्टार विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के मेकर्स ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी है। गुरुवार 10 अप्रैल को मेकर्स ने फिल्म की स्टारकास्ट की फोटो शेयर की है। दोनों स्टार्स की मुलाकात की तस्वीर के साथ फिल्म का ऐलान किया गया है। एक चमकदार मुस्कान बिखेरते हुए तब्बू ने पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर के साथ पोज़ दिया। फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाले परिचय के साथ अभिनेता का स्वागत किया। 

प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड हैं फैन्स

फैन्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, 'हम दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस तब्बू के साथ सबसे अद्भुत प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं।' एक अन्य ने कहा, 'ओजी मास्टरपीस लोड हो रहा है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छी कास्टिंग है।' 30 मार्च को उगादी के अवसर पर पुरी जगन्नाथ ने विजय सेतुपति के साथ एक तस्वीर साझा की और अपनी नई फिल्म की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि शूटिंग जून में शुरू होगी। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए पुरी जगन्नाथ ने लिखा था, 'उगादी के इस शुभ दिन पर एक सनसनीखेज सहयोग के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए डैशिंग डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ और पावरहाउस परफॉर्मर, मक्कलसेल्वन @VijaySethuOffl सभी भारतीय भाषाओं में एक मास्टरपीस के लिए एक साथ आए हैं।'

हॉलीवुड सीरीज में बिखेरा जलवा

बता दें कि तब्बू इससे पहले हॉलीवुड की सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आई थीं। अमेरिका के बड़े प्रोडक्शन हाउस एचबीओ की सीरीज 'डून प्रोफेसी' में तब्बू ने अहम किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए तब्बू को काफी तारीफें भी मिली थीं। साथ ही हॉलीवुड के कई सितारों के साथ तब्बू की दोस्ती भी हो गई थी। इस सीरीज को भारत में भी काफी पसंद किया गया था। अब तब्बू हॉलीवुड के बाद साउथ की फिल्म में नजर आने वाली हैं। 

Latest Bollywood News