A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड तमन्ना भाटिया के इस गाने ने रचा इतिहास तो खुशी से झूम उठी एक्ट्रेस, फैन्स को भी कहा शुक्रिया

तमन्ना भाटिया के इस गाने ने रचा इतिहास तो खुशी से झूम उठी एक्ट्रेस, फैन्स को भी कहा शुक्रिया

तमन्ना भाटिया के एक गाने ने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। तमन्ना ने इसके लिए फैन्स का शुक्रिया कहा है।

Tamanna Bhatia- India TV Hindi Image Source : YOUTUBE SNAP@SAREGAMA MUSIC तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिय के डांस की दीवानगी बच्चों में तक देखने को मिलती है। अब तमन्ना ने अपने करारे डांस मूव्स से एक यूट्यूब रिकॉर्ड भी बना दिया है। तमन्ना भाटिया का गाना 'आज की रात' व्यूज के मामले में 1 बिलियन का आंकड़ा पार कर गया है। तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर इसके लिए फैन्स का शुक्रिया कहा है और कुछ बिहाइंड द सीन्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं। तमन्ना ने गाने की शूटिंग के कुछ अनदेखे बिहाइंड-द-सीन वीडियो क्लिप साझा किए और आभार व्यक्त करते हुए एक नोट लिखा। इस शानदार गाने को मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत सचिन-जिगर ने दिया है। शुक्रवार को तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने की शूटिंग के कुछ बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किए। पहले वीडियो में एक्ट्रेस कोरियोग्राफर विजय गांगुली और क्रू के अन्य सदस्यों के साथ मॉनिटर पर अपना डांस चेक करती नजर आ रही हैं। विजय गांगुली कहते सुनाई दे रहे हैं कि शॉट बहुत अच्छा लग रहा है, लेकिन वे एक और टेक भी ले सकते हैं। इस पर तमन्ना शरारती अंदाज में जवाब देती हैं, नहीं, वहीं, एक और बिहाइंड द सीन्स वीडियो में तमन्ना डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना उनका साथ दे रहे हैं। 

तमन्ना फैन्स को कहा शुक्रिया

अपने कैप्शन में तमन्ना ने लिखा कि पहले व्यू से लेकर एक अरब व्यू तक। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने 2024 में 900 करोड़ रुपये की कमाई की और उस साल की सबसे बड़ी सफल फिल्मों में से एक बन गई। 'आज की रात' गाना रातोंरात हिट हो गया और तमन्ना के शानदार डांस मूव्स और गाने की मनमोहक धुन ने इसे दर्शकों का पसंदीदा बना दिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना दीपक मिश्रा और अरुणभ कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'वीवन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' की तैयारी में जुटी हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली यह फिल्म मध्य भारत के भीतरी इलाकों में घटित पौराणिक कथाओं पर आधारित एक थ्रिलर है। यह फिल्म 15 मई को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें- वीकेंड पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

BMC Election 2026 Result: 'मेरा घर टूटा है तेरा घमंड टूटेगा', निकाय चुनावों में सच साबित हुआ कंगना रनौत का वो बयान?

Latest Bollywood News