A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रिलीज से पहले ही छाई थलापति विजय की आखिरी फिल्म की ऐसी दीवानगी, ₹2000 में भी खटाखट बिक गए सारे टिकट, क्रेजी हुए फैंस

रिलीज से पहले ही छाई थलापति विजय की आखिरी फिल्म की ऐसी दीवानगी, ₹2000 में भी खटाखट बिक गए सारे टिकट, क्रेजी हुए फैंस

तलापति विजय की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसकी काफी चर्चा हो रही है। इसके टिकट काफी महंगे बिक रहे हैं। इसके बावजूद पहले शो के ज्यादातर टिकट सोल्ड आउट हैं।

Thalapathy Vijay last film jana naygan - India TV Hindi Image Source : @TARAN_ADARSH/X थलापति विजय।

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय की आखिरी फिल्म Jana Nayagan रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में आ चुकी है। पोंगल के शुभ अवसर पर 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह इस कदर है कि एडवांस बुकिंग शुरू होते ही टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं, खासतौर पर कर्नाटक में। बेंगलुरु में ‘जना नायकन’ के स्पेशल मॉर्निंग शोज के टिकट ₹1000 से लेकर ₹2000 तक बिक रहे हैं और इसके बावजूद ज्यायादातर शो पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं। 

धड़ाधड़ बिक गई टिकट

मुकुंद थिएटर में रिलीज डे पर सुबह 6:30 बजे के शो के टिकट ₹1800 और ₹2000 में उपलब्ध थे, जो BookMyShow पर कुछ ही समय में पूरी तरह बिक गए। यह साफ दिखाता है कि विजय की आखिरी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस किसी भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। सिर्फ मुकुंद थिएटर ही नहीं, बल्कि स्वागथ शंकर नाग, श्री विनायक, सिनेफाइल HSR लेआउट, गोपालन ग्रैंड मॉल, श्री कृष्णा, बृंदा RGB, वैभव और प्रसन्ना जैसे कई सिनेमाघरों में भी सुबह के शो पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुके हैं। इन थिएटर्स में मॉर्निंग शो के टिकटों की कीमत ₹1000 से ₹1500 के बीच रही, जबकि कुछ चुनिंदा जगहों पर न्यूनतम कीमत भी ₹800 तक देखी गई। वहीं 9:30 और 10 बजे शुरू होने वाले शोज अपेक्षाकृत सस्ते हैं, जिनकी कीमत ₹300 से ₹800 के बीच रखी गई है।

एडवांस बुकिंग में खूब बिक रहीं टिकट

दिलचस्प बात यह है कि जहां कर्नाटक में एडवांस बुकिंग का माहौल गर्म है, वहीं चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में अभी तक टिकट बिक्री शुरू नहीं हुई है। केरल के कोच्चि में स्थिति थोड़ी अलग है, जहां सबसे महंगे टिकट की कीमत ₹350 तक है। तमिलनाडु में बुकिंग शुरू न होने की वजह तकनीकी बताई जा रही है। ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म के मेकर्स अब भी CBFC से सेंसर सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार CBFC ने फिल्म में कुछ बदलाव सुझाए हैं, जिसकी वजह से थिएटर मालिक आखिरी वक्त की परेशानियों से बचने के लिए टिकट रिलीज करने में सावधानी बरत रहे हैं। फिलहाल कर्नाटक, केरल और ओवरसीज मार्केट में ही एडवांस बुकिंग चालू है, लेकिन आने वाले दिनों में बाकी राज्यों में भी टिकट बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।

राजनीति के लिए छोड़ रहे फिल्में

एच विनोद द्वारा निर्देशित ‘जना नायकन’ में विजय के साथ ममिता बैजू, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म विजय के करियर की आखिरी सिनेमाई पेशकश मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो जाएंगे। विजय अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के साथ इस साल तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। इसके अलावा इंडस्ट्री में यह भी चर्चा है कि ‘जना नायकन’ 2023 में आई अनिल रविपुडी की बालकृष्ण-स्टारर ‘भगवंत केसरी’ की रीमेक हो सकती है। हालांकि मेकर्स की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कुल मिलाकर ‘जना नायकन’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि विजय के फैंस के लिए एक भावनात्मक विदाई है और यही वजह है कि रिलीज से पहले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी है।

ये भी पढ़ें:  टॉप 5 ग्रॉसिंग फिल्मों में 'धुरंधर' की एंट्री, पहले नंबर पर 10 साल से कायम है इस सुपरस्टार फिल्म

10 साल पहले 4 करोड़ में बनी फिल्म, 27 गुना मुनाफा कमाकर बनी सबसे प्रोफिटेबल, भयंकर क्लाइमेक्स देख हिला देश

Latest Bollywood News