A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड शाहरुख खान के बेटे आर्यन की राह पर साउथ सुपरस्टार का बेटा, एक्टर नहीं... डायरेक्टर बनकर धाक जमाने को तैयार

शाहरुख खान के बेटे आर्यन की राह पर साउथ सुपरस्टार का बेटा, एक्टर नहीं... डायरेक्टर बनकर धाक जमाने को तैयार

शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की ही तरह अब एक साउथ सुपरस्टार का बेटा भी एक्टिंग नहीं बल्कि निर्देशन की दुनिया से अपना करियर शुरू करने की तैयारी में जुट चुका है। जी हैं, ये स्टारकिड एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनकर दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है।

jason sanjay- India TV Hindi Image Source : IG/@JASON.SANJAY_OFFICIAL/@___ARYAN___ जेसन संजय, आर्यन खान की तरह डायरेक्टर बनकर करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

शाहरुख खान के फैंस उनके बड़े बेटे आर्यन खान को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन, शाहरुख ने ये ऐलान करके फैंस को हैरान कर दिया कि आर्यन एक्टर बनकर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनकर दर्शकों का दिल जीतेंगे। इस खबर से यूं तो शाहरुख के हजारों फैंस का दिल टूट गया था, लेकिन जैसे ही आर्यन की सीरीज 'बै़ड्स ऑफ बॉलीवुड' रिलीज हुई तो सबके दिल खुश हो गए और इस कदम के लिए कईयों ने उनकी तारीफ भी की। अब आर्यन खान की ही तरह एक साउथ सुपरस्टार का बेटा भी अभिनय की जगह निर्देशन के साथ अपना करियर शुरू कर रहा है। हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के बेटे जेसन संजय की, जो एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनकर फिल्मी दुनिया में एंट्री कर रहे हैं।

डायरेक्टर बनकर डेब्यू करेंगे जेसन संजय

थलापति विजय के बेटे जेसन संजय को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब पता चला है कि जेसन संजय एक्टिंग से नहीं बल्कि निर्देशन के साथ डेब्यू करेंगे। जेसन एक एक्शन, एडवेंचर-कॉमेडी के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं, जिसका नाम 'सिग्मा' है। ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर ने थलापति विजय के उन फैंस को जरा निराश कर दिया है, जो उनके बेटे जेसन संजय को बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे, लेकिन कई ने जेसन संजय के निर्णय को लेकर उनकी तारीफ की है।

फैंस में थलापति विजय के बेटे को लेकर उत्सुकता

थलापति विजय के फैंस के बीच हमेशा ही उनके बेटे को लेकर उत्सुकता बनी रही है, जिसके चलते कई उनके एक्टिंग डेब्यू का राह ताकते बैठे थे। एक्टर के फैंस का मानना है कि जेसन संजय एक दम हीरो मटीरियल हैं और फिल्मों की दुनिया में धमाल मचा सकते हैं। फैंस को उम्मीद थी कि वह भी अपने पिता की ही तरह एक्टर बनेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। चर्चा ये भी है जेसन संजय अपनी पहली फिल्म 'सिग्मा' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं और ये अपने आखिरी पड़ाव पर है।

शूट किया सॉन्ग सीक्वेंस

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में थलापति विजय के बेटे ने सिग्मा के लिए एक सॉन्ग का सीक्वेंस पूरा किया है और इस गाने में एक्ट्रेस कैथरीन ट्रेसा नजर आएंगी। इसी के साथ ऐसी भी चर्चा है कि जेसन संजय खुद भी इस सॉन्ग में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये उनकी दूसरी ऑनस्क्रीन अपीयरेंस हो सकती है। जेसन संजय यूं तो एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन पापा थलापति विजय की 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'विट्टाइकरन' में उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर जरूर एक छोटा मगर प्यारा सा रोल किया था। इसी के बाद से थलापति विजय के फैंस उनके बेटे को भी बड़े पर्दे पर देखने की उम्मीद जता रहे थे।

ये भी पढ़ेंः 'बॉडीगार्ड' की माया याद है? स्टार क्रिकेटर की पत्नी है सलमान खान की ये हीरोइन, 14 सालों में पहचानना हुआ मुश्किल
कभी जगराते में गाती थी सिंगर, अब स्टेज पर परफॉर्म करते हुए बदन पर उड़ेला पानी, देखकर ऐसी-ऐसी बातें कह रहे लोग

Latest Bollywood News