The Bads of Bollywood विवाद: समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज किया केस
The Bads of Bollywood विवाद: समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर याचिका दायर की थी। इस मामले में समीर वानखेड़े को बड़ा झटका लगा है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) के अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे को खारिज कर दिया है। यह याचिका नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक अधिकारी के कथित चित्रण को लेकर दायर की गई थी, जिसे वानखेड़े ने अपने समान बताया था। कोर्ट ने साफ किया कि इस मामले पर सुनवाई करने का उसके पास अधिकार क्षेत्र नहीं है और इसी आधार पर उसने मामले की मेरिट पर विचार करने से इनकार कर दिया।
कोर्ट ने क्यों किया केस खारिज?
ANI के अनुसार अपने आदेश में दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि जिस तरीके से यह मुकदमा पेश किया गया है, उस पर वह सुनवाई नहीं कर सकती। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि यह याचिका उसके समक्ष फैसले के लिए स्वीकार योग्य नहीं है, इसलिए इसे खारिज किया जाता है।
पहले जारी हुआ था नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज को नोटिस
गौरतलब है कि इससे पहले 8 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने दोनों पक्षों को निर्देश दिया था कि वे वानखेड़े द्वारा लगाए गए मानहानि के आरोपों पर अपना जवाब दाखिल करें। वानखेड़े का आरोप था कि द बा**ड्स ऑफ़ बॉलीवुड में दिखाया गया एक अधिकारी उनके व्यक्तित्व और छवि से मेल खाता है, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
व्यक्तिगत सम्मान का मामला
मानहानि का मुकदमा दायर करने के बाद समीर वानखेड़े ने इस विवाद का अपने निजी जीवन पर पड़े असर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। अक्टूबर में ANI से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि यह मामला उनके पेशे से जुड़ा नहीं है, बल्कि उनके व्यक्तिगत सम्मान और गरिमा से संबंधित है। उन्होंने कहा, 'मेरा व्यक्तिगत मानना है कि इसका मेरे काम या मेरे पेशे से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने व्यक्तिगत हैसियत में दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। चूंकि मामला विचाराधीन है, इसलिए मैं कोर्ट की कार्यवाही या इसमें शामिल मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।'
व्यंग्य और पैरोडी पर उठाए सवाल
वानखेड़े ने यह भी कहा था कि व्यंग्य या पैरोडी की एक सीमा होनी चाहिए। उनके मुताबिक, 'आप जो भी व्यंग्य या पैरोडी बनाते हैं, वह अपने लोगों के साथ करें।' उन्होंने दावा किया कि इस तरह के चित्रण से न सिर्फ उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है, बल्कि उन अधिकारियों की प्रतिष्ठा भी प्रभावित हुई है जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ते हैं।
परिवार को मिली धमकियों का दावा
समीर वानखेड़े ने यह भी आरोप लगाया था कि इस विवाद की वजह से उनके परिवार को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश से नफरत भरे संदेश और धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया, 'मेरे परिवार का मेरे पेशे से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी मेरी बहन और पत्नी को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिनकी जानकारी हमने नियमित रूप से पुलिस को दी है।'
मुंबई क्रूज़ ड्रग रेड से जुड़ा है पूरा विवाद
यह पूरा मामला 2021 के मुंबई क्रूज ड्रग रेड से जुड़ा हुआ है, जिसमें समीर वानखेड़े की अगुवाई में हुई कार्रवाई के दौरान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि 2022 में आर्यन खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था। बाद में आर्यन खान ने नेटफ्लिक्स के लिए द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड का निर्देशन किया, जो 18 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई। इसी सीरीज के एक किरदार को लेकर समीर वानखेड़े ने मानहानि का दावा किया था। दिल्ली हाई कोर्ट के ताजा आदेश के साथ यह मानहानि का मामला कानूनी रूप से समाप्त हो गया है।
ये भी पढ़ें: 'डिजास्टर होगी हेरा फेरी 3...', अक्षय कुमार संग विवाद के बाद ये क्या बोल गए परेश रावल