प्रभास अपनी नई पैन-इंडिया रिलीज 'द राजासाब' के साथ बड़े पर्दे पर वापस लौटे आए हैं। मारुति द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रभास के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक नहीं बन पाई, लेकिन इसने पहले दिन 'धुरंधर' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। हालांकि, फिल्म भारत में 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि प्रभास स्टारर 'द राजासाब' की बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। जबरदस्त ओपनिंग के बाद, फिल्म ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में मात्र 27.83 करोड़ कमाए। यह पहले दिन के 53.75 करोड़ की कमाई से काफी कम है।
द राजासाब ने दो दिन में कमाए 90 करोड़ से ज्यादा
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने भारत में 90.73 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। दुनिया भर में कुल कलेक्शन अब 138.4 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें से 30 करोड़ रुपये विदेशों से आए हैं। दो दिनों के बाद भारत में ग्रॉस कलेक्शन 108.4 करोड़ रुपये है। फिल्म की कमाई में पिछले दिन के मुकाबले करीब 48.22% की गिरावट देखी गई।
मिले-जुले रिस्पॉन्स के बाद फिल्म की ऑक्यूपेंसी
'द राजासाब' की शनिवार को कुल 44.00% तेलुगु ऑक्यूपेंसी रही। सुबह के शो 28.95% के साथ धीमी शुरुआत हुई, लेकिन शाम और रात के शो में सुधार हुआ और रात के शो 51.25% तक पहुंच गए। हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 12.95% पर कमजोर रही। सुबह के शो सिर्फ 6.72% थे, जबकि रात के शो में सुधार होकर 19.45% हो गए। तमिल ऑक्यूपेंसी 21.11% रही, जिसमें रात के शो 34.43% ऑक्यूपेंसी देखने को मिली।
राजासाब का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
प्रभास, जरीना वहाब, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की कुल कमाई भारत में पहले दो दिनों में 90.73 करोड़ नेट हो गई है। वहीं, भारत का ग्रॉस कलेक्शन अब 108.4 करोड़ हो गया है, जबकि विदेशी बाजारों से 30 करोड़ मिले हैं। लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 138.4 करोड़ रहा।
ये भी पढे़ं-
शिवकार्तिकेयन की 'पराशक्ति' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रहा ये हाल, कमा डाले इतने करोड़ रुपये
'रामायण'-'लव-कुश' ही नहीं, रामानंद सागर का 41 साल पुराने इस टीवी शो को भी नहीं भूल पाए दर्शक, IMDb मिली 8.3 रेटिंग
Latest Bollywood News