A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 70 साल के हीरो की फिल्म के सामने 'द राजासाब' ने टेके घुटने, बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में प्रभास को छोड़ा पीछे

70 साल के हीरो की फिल्म के सामने 'द राजासाब' ने टेके घुटने, बॉक्स ऑफिस पर 5 दिनों में प्रभास को छोड़ा पीछे

70 साल के साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने केवल 5 दिनों में बजट से 50 प्रतिशत से ज्यादा कमा लिए है और प्रभास की 'द राजासाब' को पछाड़ दिया।

prabhas- India TV Hindi Image Source : INST/@ACTORPRABHAS,CHIRANJEEVIKONIDELA प्रभास और चिरंजीवी

2026 में कई साउथ की नई फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर हिट तो गिनी-चुनी फ्ल़ॉप रही हैं। 9 जनवरी को आई प्रभास की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'द राजासाब' का जलवा सिर्फ पहले वीकेंड तक ही देखने को मिला। इस फिल्म की कमाई जहां अब लगातार घटती जा रही है तो वहीं 70 साल के सुपरस्टार चिरंजीवी की 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने मात्र 5 दिनों में भारत में 100 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है। यह इस साल कि ऐसा करने वाली तेलुगू सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है। हालांकि, इन दोनों फिल्मों को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है।

मन शंकर वर प्रसाद गारू ने 5 दिन में कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने 32.25 करोड़ की कमाई की थी, जबकि प्री रिलीज शो से 9.35 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन 18.75 करोड़, वहीं तीसरे दिन 19.5 करोड़ की कमाई की, जबकि चौथे दिन आंकड़ा 22 करोड़ तक पहुंचा और पांचवे दिन कमाई 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 120.35 करोड़ हो गया है, जबकि दुनिया भर 175.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

द राजासाब ने 8 दिन में कमाए इतने करोड़

प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन इरानी और रिद्धि कुमार स्टारर 'द राजासाब' के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 130.25 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं 8वें दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है। भारत में पांचवें दिन फिल्म ने मात्र 4.8 करोड़ कमाए तो वहीं, मन शंकर वर प्रसाद गारू ने अपने 5वें दिन 18.50 करोड़ कमाए। ऐसे में प्रभास की फिल्म की कमाई घटती जा रही है और चिरंजीवी का कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है।

चिरंजीवी की नई फिल्म ने मचाई धूम

200 करोड़ के बजट में बनीं चिरंजीवी की 'मन शंकर वर प्रसाद गारू' ने अपने बजट से 50 प्रतिशत से ज्यादा कमा लिए हैं। इसमें चिरंजीवी के साथ लीड रोल में नयनतारा भी हैं। ये चिरंजीवी और अनिल रविपुड़ी की पहली फिल्म है।

ये भी पढे़ं-

Happy Patel VS Rahu Ketu: 'हैप्पी पटेल' और 'राहु केतु' में हुई कड़ी टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रहा ये हाल

'मैं मुस्लिम हूं, रामायण...', AR Rahman ने नितेश तिवारी की फिल्म में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

 

Latest Bollywood News