कूद-कूदकर अटपटा डांस कर रहीं ट्विंकल खन्ना, सामने लोट रहा बच्चा, यही कर के टूटी टांग, देखते ही अक्षय ने कह दी ये बात
सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी झट से वायरल हो जाता है और अब वायरल हो रहा ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो जिसमें उनका फनी डांस देखने को मिल रहा है। इस वीडियो ने एक्ट्रेस की क्या हालत की, इसके बारे में भी उन्होंने बताया है।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों का अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है। एक्टर्स की जोड़ी पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं और दोनों के बीच का तालमेल अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है। अब हाल में ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ट्विंकल की हरकत पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं और अक्षय कुमार भी पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने भी ट्विंकल खन्ना की चुटकी ले ली है। ट्विंकल खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार नोकझोंक से फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं और इस बार उनका क्रेजी डांस वीडियो इस कड़ी में सामने आया है।
ट्विंकल ने दिखाई क्रेजी डांस की झलक
बुधवार को ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक हल्के-फुल्के मूड वाला डांस वीडियो शेयर किया, जिसे देख अक्षय खुद को चुटकी लेने से रोक नहीं पाए। इस प्यारे और मजेदार संवाद ने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया। वीडियो में ट्विंकल 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के गाने 'तम्मा तम्मा अगेन' के हुक स्टेप की नकल करती नजर आईं। हालांकि उन्होंने इस स्टेप को अपने अंदाज में ट्विस्ट के साथ पेश किया। वीडियो में वो कूद-कूदकर डांस करती दिखीं। वीडियो में एक बच्चा भी उनके जमीन पर लोटता नजर आया। पोस्ट के साथ ट्विंकल ने लिखा, 'मुझे लगा मैं माधुरी दीक्षित की तरह डांस कर रही हूं, लेकिन मैं संजय दत्त जैसी दिखने लगी। साइड नोट: लॉकडाउन के दौरान इसी स्टेप की कोशिश में मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था। आपको क्या लगता है, आपका डांस स्टाइल किसके जैसा है और असलियत क्या है?'
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
अक्षय कुमार ने तुरंत मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा, 'प्रतिभा - संदिग्ध। आत्मविश्वास - अडिग। पत्नी - अनमोल।' इस कमेंट ने फैंस को खूब हंसाया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। एक यूजर ने लिखा, 'आपकी टिप्पणी ने बाजी मार ली!' वहीं एक अन्य ने चुटकी ली, 'प्रतिभा संदिग्ध है... साहस कमाल का है, सर!' ताहिरा कश्यप ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मार डालो, सचमुच!' वहीं किसी ने मजाक में लिखा, 'जब कोई कहता है 'ब्रेक ए लेग'... और आप वाकई में कर बैठते हैं!'
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
ट्विंकल जल्द ही काजोल के साथ एक टॉक शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ होस्ट करती नजर आएंगी। यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, हालांकि इसकी रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है। अक्षय कुमार अगली बार 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। यह फिल्म जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। फिल्म में अक्षय के साथ अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह लीगल कॉमेडी-ड्रामा 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय की एक और चर्चित फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' भी पाइपलाइन में है, जिसकी दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा है।