A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कौन हैं अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी, जिसके प्यार ने बदल दी तकदीर, करियर को मिली उड़ान, बने नंबर 1 सिंगर

कौन हैं अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी, जिसके प्यार ने बदल दी तकदीर, करियर को मिली उड़ान, बने नंबर 1 सिंगर

अरिजीत सिंह के पास अपनी आवाज से दिलों को तोड़ने और जोड़ने दोनों का टैलेंट है, उनकी लव लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। सिंगर की जिंदगी में कोयल रॉय ने प्यार के मायने बदल दिए, जानें उनके बारे में।

ARIJIT SINGH- India TV Hindi Image Source : ARIJITIANS/FB अरिजीत सिंह।

आज अरिजीत सिंह भारत के सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद गायकों में शुमार किए जाते हैं। उनकी आवाज में दर्द, सुकून और इमोशन का ऐसा मेल है, जिसने करोड़ों दिलों को छुआ है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। अरिजीत की सफलता किसी एक झटके में नहीं मिली, बल्कि यह सालों की मेहनत, संघर्ष और धैर्य का नतीजा है। अरिजीत सिंह का संगीत सफर साल 2005 में शुरू हुआ, जब उन्होंने रियलिटी शो फेम गुरुकुल में हिस्सा लिया। शो के दौरान उनकी गायकी की सराहना जरूर हुई, लेकिन वह प्रतियोगिता जीत नहीं पाए। कई लोगों के लिए यह हार निराशा का कारण बन सकती थी, लेकिन अरिजीत ने इसे अपनी मंज़िल तक पहुंचने का एक पड़ाव माना। शो के बाद उन्होंने संगीत को गंभीरता से सीखा, बैकग्राउंड में काम किया और खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया।

‘तुम ही हो’ ने बदली जिंदगी

साल 2013 अरिजीत सिंह के करियर के लिए निर्णायक साबित हुआ। फिल्म आशिकी 2 का गाना ‘तुम ही हो’ रिलीज हुआ और देखते ही देखते यह देशभर में सुपरहिट हो गया। इस एक गाने ने अरिजीत को आम पहचान से उठाकर स्टार सिंगर बना दिया। उनकी भावुक आवाज ने श्रोताओं के दिलों में गहरी जगह बना ली। इसके बाद अरिजीत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार हिट गानों के ज़रिए बॉलीवुड के सबसे व्यस्त और पसंदीदा प्लेबैक सिंगर्स में शामिल हो गए। जहां उनका प्रोफेशनल जीवन हमेशा सुर्खियों में रहा, वहीं अरिजीत ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा। बहुत कम लोग जानते हैं कि अरिजीत सिंह ने दो बार शादी की है। उनकी दूसरी पत्नी कोयल रॉय हैं, जो उनकी बचपन की दोस्त और पड़ोसी रह चुकी हैं। दोनों की दोस्ती कई सालों पुरानी थी, जो समय के साथ गहरे रिश्ते में बदल गई।

सादगी से भरी शादी

करियर में सफलता मिलने के बाद अरिजीत ने निजी जीवन को स्थिरता देने का फैसला किया। 21 जनवरी 2014 को उन्होंने कोयल रॉय से विवाह किया। यह शादी पश्चिम बंगाल के त्रिपाठी मंदिर में बेहद सादगी के साथ हुई। समारोह पूरी तरह निजी था, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे। अरिजीत ने जानबूझकर इस खास पल को मीडिया से दूर रखा। कोयल रॉय एक मशहूर गायक की पत्नी होने के बावजूद बेहद साधारण जीवन जीती हैं। वह न तो लाइमलाइट में रहना पसंद करती हैं और न ही ग्लैमर की दुनिया से जुड़ाव रखती हैं। कहा जाता है कि वह अरिजीत के संगीत की बड़ी प्रशंसक रही हैं और हर मोड़ पर उनका साथ देती हैं।

परिवार को प्राथमिकता

यह कोयल रॉय की दूसरी शादी थी और उनकी पहली शादी से एक बेटी है। अरिजीत और कोयल मिलकर अपने तीनों बच्चों की परवरिश करते हैं और उन्हें सामान्य जीवन देने की पूरी कोशिश करते हैं। दोनों अपने परिवार को मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं और निजी जीवन में शांति को प्राथमिकता देते हैं। अरिजीत सिंह की पहली शादी को लेकर उन्होंने कभी खुलकर चर्चा नहीं की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पहली पत्नी फेम गुरुकुल की कंटेस्टेंट रूपरेखा बनर्जी थीं। यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और तलाक के साथ खत्म हो गया। माना जाता है कि यह दौर अरिजीत के जीवन का सबसे कठिन समय रहा।

ये भी पढ़ें: Arijit Singh love story: पहले प्यार में धोखा, एक साल में ही टूटी शादी, बिखरे सिंगर को फिर मिला बचपन की दोस्त का साथ

'झूठी दोस्ती...उसकी मां मुझे ट्रॉमा देती है', सारा अली खान से लड़ाई में ओरी ने अमृता सिंह को भी घसीटा

Latest Bollywood News