A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कौन था हुमा कुरैशी का भाई, जिसे पार्किंग के लिए उतारा मौत के घाट, दिल्ली की फेमस फैमिली से है कनेक्शन

कौन था हुमा कुरैशी का भाई, जिसे पार्किंग के लिए उतारा मौत के घाट, दिल्ली की फेमस फैमिली से है कनेक्शन

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के कजिन भाई आसिफ करैशी की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आसिफ की हत्या पार्किंग से जुड़े झगड़े को लेकर हुई है। इस बीच एक्ट्रेस का परिवार भी चर्चा में आ गया है, जानें इस परिवार के बारे में।

huma qureshi- India TV Hindi Image Source : @IAMHUMAQ/INSTAGRAM माता, पिता और भाई के साथ हुमा कुरैशी।

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के कजिन भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हत्या कर दी गई है। मामला एक पार्किंग विवाद से जुड़ा था। मामुली से झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया और आसिफ को मौत के घाट उतार दिया गया। ये घटना बीते दिन यानी गुरुवार 7 अगस्त को  देर रात 11 बजे हुई है। इस वारदात को अंजाम देने में दो लोगों का नाम सामने आया है, जिनकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है। पुलिस के अनुसार आसिफ और दो लोगों के बीच उसके घर के मेन गेट के सामने  स्कूटी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद आसिफ को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कौन है आसिफ कुरैशी, क्या है एक्ट्रेस हुमा से रिश्ता?

आसिफ कुरैशी, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चाचा का बेटा था, इस रिश्ते से वो एक्ट्रेस का चचेरा भाई लगता था। आसिफ की उम्र 42 साल थी। उसकी शादी हो चुकी थी और वो अपनी शाइना और परिवार के साथ रहता था। आसिफ कुरैशी का अपना बिजनेस था, वो रेस्टोरेंट और होटलों में चिकन सप्लाई का काम करता था। दिल्ली के निजामुद्दीन थाना इलाके का आसिफ रहने वाला था। इस एरिया में हुए झगड़े में उसे मौत के घाट उतारा गया। बताया गया कि जंगपुरा भोगल बाजार के लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग को लेकर विवाद हुआ।

 Image Source : Reporter Input आसिफ कुरैशी।

आसिफ की हुई थीं दो शादियां

दरअसल कुछ लोग आसिफ के घर के सामने अपनी स्कूटी पार्क कर रहे थे, जब उसने मना किया तो उन लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। आसिफ की पत्नी ने बताया कि पहले भी कई बार पार्किंग को ले कर झगड़ा हो चुका था। आसिफ पर हमला करने वाले शख्स भी इस एरिया के रहने वाले थे। बता दें, आसिफ ने दो शादियां की थी। दूसरी पत्नी का नाम शाइना था। आसिफ ने  साल 2018 में शाइना से लव मैरिज की थी। शाइना जैन धर्म की थी और उनका नाम रेनू जैन था। धर्म परिवर्तन के बाद रेनू आसिफ की पत्नी बनीं। आसिफ की दूसरी पत्नी भी निजामुद्दीन एरिया में ही रहती है, जिससे तलाक नहीं हुआ है। इस बात की जानकारी साझा करते हुआ हुमा कुरैशी के पिता सलीम ने बताया कि आसिफ अपनी पहली पत्नी के साथ नहीं बल्कि शाइना के साथ ही रहा करता था। कभी-कभी अपनी पहली पत्नी के पास भी जाता था।

हुमा कुरैशी का दिल्ली कनेक्शन और फैमिली बैकग्राउंड

बता दें कि हुमा कुरैशी दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण यहीं हुआ। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से भी पढ़ाई की है, लेकिन अभिनय में करियर बनाने के लिए वे मुंबई आ गईं। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली के नामी रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं। उनकी फेमस रेस्टोरेंट चेन का नाम उनके पिता के नाम पर ही है 'सलीम'। हुमा का बाकी परिवार भी दिल्ली में ही रहता है। एक्ट्रेस की मां कश्मीर की रहने वाली हैं। एक्ट्रेस को तीन भाई है, जिसमें से एक शाकिब सलीम उनकी तरह ही एक्टर हैं, जबकि बाकी दो भाई दिल्ली पिता के साथ कारोबार संभालते हैं।

Latest Bollywood News