कश्मीरी सिंगर जिसने 'फेम गुरुकुल' में अरिजीत सिंह को हराया, 'अफगान जलेबी' गाने से मिली शोहरत, अब कहां है?
अरिजीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक रियेलिटी शो से की थी। उन्होंने 2005 में ' फेम गुरुकुल' नाम के रियेलिटी शो में भाग लिया था, लेकिन वह इसके विजेता नहीं बन पाए। शो के विनर एक कश्मीरी सिंगर थे।

अरिजीत सिंह ने मंगलवार, 27 जनवरी को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया और प्लेबैक सिंगिंग से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इस ऐलान ने उनके लाखों-करोड़ों फैंस के दिल तोड़ दिए। यही नहीं, फिल्मी दुनिया के भी कई सितारों ने उनके रिटायरमेंट पर हैरानी जाहिर की है और श्रेया घोषाल-कुमार सानू जैसे दिग्गज सिंगर भी उनके फैसले से चकित हैं। अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले अरिजीत सिंह ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत एक रियेलिटी शो से की थी, जिसका नाम 'फेम गुरुकुल' है। 2005 में उन्होंने इस सिंगिंग रियेलिटी शो में भाग लिया था, जिसके वह विनर तो नहीं बन सके, लेकिन आज के समय के सबसे सफल सिंगर हैं। इस सीजन के विनर एक कश्मीरी सिंगर बने थे। तो चलिए जानते हैं कि गुरुकुल में अरिजीत सिंह को हराने वाले ये सिंगर कौन हैं और कहां हैं।
अरिजीत सिंह को हराने वाले सिंगर
2005 में अरिजीत सिंह ने सिंगिंग रियेलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में भाग लिया था, लेकिन वह इसके विनर नहीं बन पाए। अरिजीत शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे। इस सीजन के विनर कश्मीरी सिंगर काजी तौकीर बने थे और काजी तौकीर के साथ रूपरेखा बनर्जी भी विनर बनी थीं। इस सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था, जिनमें से ज्यादातर अब लाइमलाइट से दूर हो चुके हैं। वहीं शो के विनर काजी तौकीर की बात करें तो वह शो के विनर तो बने, लेकिन ज्यादा प्रोजेक्ट्स उनके हाथ नहीं लगे और सिंगिंग इंडस्ट्री के गुमनाम सितारे बन गए।
अफगान जलेबी गाकर हुए मशहूर
2005 में शो जीतने के बाद उनके हाथ कुछ सिंगिंग प्रोजेक्ट लगे, लेकिन उनमें से कोई भी सफल नहीं रहा। उन्होंने कुछ रीमिक्स भी गाए, लेकिन करियर में कोई डेवेलपमेंट नहीं हुई। लेकिन, 2015 में रिलीज हुई 'फैंटम' में कैटरीना कैफ पर फिल्माए गाने 'अफगान जलेबी' में वह जरूर दिखे। कैटरीना के साथ इस गाने में जो शख्स नाच रहे थे वह काजी तौकीर ही हैं। ये आखिरी बार था, जब वह पर्दे पर नजर आए थे और इसके बाद से वह लाइमलाइट से दूर ही चल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं काजी तौकीर
काजी तौकीर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 161k फॉलोअर हैं। काजी ने अरिजीत के साथ 2024 में वीडियो कॉल पर हुई बात का भी वीडियो शेयर किया था। अरिजीत अपने एक कॉन्सर्ट के चलते नवंबर 2024 में कश्मीर पहुंचे थे, जहां काजी भी नजर आए थे। वह अब कश्मीर में ही शिफ्ट हो चुके हैं और छोटे-मोटे इवेंट्स में गाने भी गाते हैं और कई शोज भी करते हैं। बर्फीली वादियों से वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। शो के विनर होकर भी जहां अब वह एक गुमनाम सितारे बनते जा रहे हैं तो वहीं अरिजीत सिंह ऐसा नाम बन चुके हैं, जिन्हें चाहकर भी कोई भुला नहीं सकता।
ये भी पढ़ेंः कॉलेज ड्रॉपआउट है बॉलीवुड की ये हसीना, एक एड ने बनाया नेशनल क्रश, अब 'आशिकों की कॉलोनी' में काटा बवाल
आशिकी-2 के इस गाने के लिए चुने गए थे केके, लेकिन कैसे बदली अरिजीत सिंह की किस्मत और बन गए सुपरस्टार?