A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Arijit Singh retirement: अरिजीत सिंह ने क्यों लिया अचानक संन्यास? वजह पता चल गई

Arijit Singh retirement: अरिजीत सिंह ने क्यों लिया अचानक संन्यास? वजह पता चल गई

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है और उनके फैंस इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं। कई उनके फैसले की वजह पूछ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की थ्योरी चल रही हैं।

arijit singh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@ARIJITSINGH अरिजीत सिंह।

अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट के ऐलान से संगीत प्रेमियों के लिए 27 जनवरी 2026 का दिन काफी निराशाजनक बना दिया है। मंगलवार शाम को अरिजीत ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खबर साझा की, जिससे फैंस काफी मायूस हो गए हैं। कई लोग सिंगर के इस फैसले के पीछे की वजह को समझने की कोशिश कर रहे हैं और उनके हालिया बयानों और करियर संबंधी विकल्पों के बारे में बारीकी से विश्लेषण कर रहे हैं। उनके ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग थ्योरीज का दौर भी शुरू हो गया है। अरिजीत के फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए भी उनके फैसले की वजह पूछ रहे हैं।

अरिजीत सिंह का पोस्ट

अरिजीत सिंह ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, “हैलो, आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने सालों तक श्रोताओं के रूप में मुझे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया काम नहीं लूंगा। मैं इस पेशे को अलविदा कह रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा।” इसके बाद उन्होंने तुरंत एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा “भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान रहे हैं। मैं अच्छे संगीत का प्रशंसक हूं और भविष्य में एक छोटे कलाकार के रूप में और अधिक सीखूंगा और अपने दम पर और भी काम करूंगा। आपके समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद।”

सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से लिया है संन्यास

अरिजीत सिंह ने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग से जुड़े असाइनमेंट्स से दूर हो रहे हैं, वह म्यूजिक से दूर नहीं हो रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा- 'मुझे अभी भी कुछ पेंडिंग काम पूरे करने हैं, मैं उन्हें पूरा कर लूंगा। इसलिए हो सकता है कि आपको इस साल कुछ रिलीज देखने को मिलें।'

क्या है प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरेंट की वजह?

अरिजीत सिंह के इस फैसले पर कई यूजर्स ने तरह-तरह के कयास लगाना शुरू कर दिया। कई ने जहां उनके फैसले का समर्थन किया तो कई ने उनसे वापस आने की गुजारिश की। ऐसे में सिंगर ने फैंस को जवाब देते हुए अपने फैसले की वजह भी साफ कर दी है। उन्होंने फैंस को अपने फैसले के पीछे की वजह पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि उनके इस फैसले की सिर्फ एक वजह नहीं है, बल्कि कई कारण हैं, जिनके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि वह लंबे समय से ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे और अब जाकर ये फैसला ले पाए हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा - 'एक सीधा कारण ये है कि मैं बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं, इसीलिए एक गाने का अरेंजमेंट बदलकर स्टेज पर अलग-अलग तरीके से गाता हूं। मुझे कुछ और तरह का म्यूजिक करना है।'

इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ओर वापसी

उन्होंने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ओर जाने की बात भी कही। एक फैन ने सिंगर से पूछा कि कहीं वह उनके साथ कोई मजाक तो नहीं कर रहे, तो सिंगर ने जवाब दिया कि वह किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहे, बल्कि वह सिर्फ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग से दूर जा रहे हैं, लेकिन म्यूजिक और खासतौर पर इंडियन क्लासिकल म्यूजिक से उनका जुड़ाव बना रहेगा। उन्होंने साफ किया कि वह इंडियन क्लासिक्ल म्यूजिक की ओर वापस जा रहे हैं। अरिजीत ने ये भी कहा कि वह खुद का म्यूजिक बनाएंगे और जब भी तैयार होंगे, अपने म्यूजिक के साथ आएंगे।

ये भी पढ़ेंः कितने पैसे वाले हैं साधारण जिंदगी जीने वाले अरिजीत सिंह? संन्यास लेने से पहले ही बन चुके हैं इतने करोड़ के मालिक
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास, लिखा- 'यहीं खत्म कर रहा हूं', पोस्ट देख फैंस हुए हैरान

Latest Bollywood News