रणवीर सिंह ने काटी कन्नी, अब 'डॉन 3' में शाहरुख खान की होगी वापसी? मेकर्स के सामने रखी एक शर्तः रिपोर्ट्स
'डॉन 3' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म में पहले रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले थे, लेकिन अब उनके फिल्म छोड़ने के बाद मेकर्स ने नए लीड की तलाश शुरू कर दी है।

फरहान अख्तर की सुपरहिट फ्रेंचाइज 'डॉन' की तीसरी किस्त को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। 'डॉन 3' के लिए मेकर्स ने रणवीर सिंह के नाम पर मुहर लगाई थी, लेकिन अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई थी कि रणवीर ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए। रणवीर के फिल्म से अलग होने के बाद अब मेकर्स ने नए लीड एक्टर की तलाश शुरू कर दी है। मेकर्स को ऐसे एक्टर की तलाश है, जो 'डॉन' के किरदार में वही जादू बिखेर सके जो अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने बिखेरा था। इस बीच खबरें आईं कि 'डॉन 3' में मेकर्स ऋतिक रोशन को लेने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन, अब खबर है कि निर्माता फिल्म में ऑरिजिनल डॉन यानी शाहरुख खान की वापसी की योजना बना रहे हैं और इसके लिए बातचीत भी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने 'डॉन 3' में एक बार फिर शाहरुख लीड रोल में नजर आएंगे, लेकिन उन्होंने फरहान अख्तर के सामने एक शर्त रखी है।
क्या डॉन 3 में होगी शाहरुख खान की वापसी?
'टेलीचक्कर' की एक रिपोर्ट के अनुसार, फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह के 'डॉन 3' छोड़ने पर एक बार फिर ओरिजिनल डॉन यानी शाहरुख खान से संपर्क किया। लंबी बातचीत के बाद किंग खान ने फिल्म के लिए हामी भी भर दी है। वह अपनी इस यादगार भूमिका को दोबारा निभाने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक किंग खान ने फिल्म में वापसी को लेकर फरहान अख्तर के सामने एक शर्त रखी है, जो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के निर्देशक एटली से जुड़ी है।
क्या है शाहरुख खान की शर्त?
बताया जा रहा है कि 'डॉन 3' में शाहरुख खान ने इस शर्त पर वापसी के लिए हामी भरी है कि 'जवान' के डायरेक्टर एटली को इस फिल्म का हिस्सा बनाया जाएगा। खबरों के अनुसार, शाहरुख का पैमाना बढ़ाना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने एटली को शामिल करने की इच्छा जाहिर की है। क्योंकि, उन्हें लगता है कि एटली के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने पर दर्शकों का उत्साह और उम्मीदें बढ़ेंगी। हालांकि, अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। न तो फिल्म के निर्माताओं और न ही शाहरुख खान की टीम की ओर से भी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। इसलिए, इंडिया टीवी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
डॉन बनकर छा चुके हैं शाहरुख खान
'डॉन 3' की बात करें तो ये फरहान अख्तर की हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसके पहले के दो भागों में शाहरुख खान लीड रोल में नजर आ चुके हैं। 'डॉन' और 'डॉन 2' में शाहरुख खान ने अपने यादगार अभिनय से सभी के दिल जीत लिए थे। हालांकि, तीसरे भाग से वह अलग हो गए, जिसके बाद रणवीर सिंह को उनकी जगह लिया गया, लेकिन अब रणवीर इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। ऐसी भी अफवाहें थीं कि ऋतिक रोशन डॉन 3 में हो सकते हैं। लेकिन, अब मेकर्स के अनाउंसमेंट के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिरकार इस फिल्म का हिस्सा कौन बनता है।
ये भी पढ़ेंः The Raja Saab: 8 दिन में ही 'राजा' बन गया रंक, पहले दिन कमाए 100 करोड़ से ऊपर, अगले 7 दिन की कमाई 80 करोड़ से भी कम
'जिंदगी बीत गई लेकिन...' 83 साल के अमिताभ बच्चन को है इस चीज का अफसोस, उम्र और समय पर कही ये बात