A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'जो दोषी है उसे सजा मिले', जुबिन गर्ग की पत्नी का फूटा गुस्सा, गिरफ्तार हो चुके हैं मैनेजर और ईवेंट ऑर्गनाइजर

'जो दोषी है उसे सजा मिले', जुबिन गर्ग की पत्नी का फूटा गुस्सा, गिरफ्तार हो चुके हैं मैनेजर और ईवेंट ऑर्गनाइजर

सिंगर जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा ने शनिवार को कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उसे सजा मिलनी चाहिए। बीते 19 सितंबर को जुबिन गर्ग की मौत हुई थी।

Zubeen Garg- India TV Hindi Image Source : IMAGE SOURCE : INSTAGRAM@ZUBEEN.GARG जुबिन गर्ग

बॉलीवुड सिंगर जुबिन गर्ग की बीते दिनों पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीते दिनों जुबिन के मैनेजर और ईवेंट ऑर्गनाइजर को भी हिरासत में लिया गया था। अब जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा ने कहा कि जो भी मामले में दोषी पाये जाते हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए। गरिमा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'अगर किसी ने कुछ गलत किया है और वह दोषी साबित होता है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ज़ुबिन गर्ग को न्याय मिलना चाहिए।। सरकार और कानून व्यवस्था ने जो भी फैसला लिया है, वह सही दिशा में है। क्योंकि यह ज़ुबिन का मामला है। यह सिर्फ एक और व्यक्ति का मामला नहीं है। मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। वे सही काम करेंगे। उन्हें ज़ुबिन गर्ग के न्याय के लिए हर जरूरी कदम उठाना चाहिए... अगर किसी ने कुछ गलत किया है और वह दोषी साबित होता है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए... ज़ुबिन गर्ग को न्याय मिलना चाहिए।'

पुलिस को लौटाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

ज़ुबीन की पत्नी ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लौटाई, कहा कि जांचकर्ताओं को तय करने दें कि इसे सार्वजनिक करने से जांच प्रभावित होगी या नहीं।  जुबिन की पत्नी ने कहा कि ज़ुबीन सभी से प्यार करते थे, अपनी टीम को अपना परिवार मानते थे, अगर उन्हें कोई नुकसान पहुंचा है, तो कड़ी सजा मिलनी चाहिए। गायक की पत्नी ज़ुबिन की पत्नी ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लौटाई, कहा कि जांचकर्ताओं को तय करने दें कि इसे सार्वजनिक करने से जांच प्रभावित होगी या नहीं।'

पानी में डूबने से हुई थी मौत 

बता दें कि बीते 19 सितंबर को जुबिन गर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जुबिन सिंगापुर में एक ईवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां स्कूवा डाइविंग के दौरान जुबिन पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल से' आज भी अपनी दमदार कहानी और शानदार संगीत के लिए पहचानी जाती है। इस फिल्म के संगीत में जुबिन ने काफी योदगान दिया था। इसके साथ ही सैकड़ों सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। आईएमडीबी के मुताबिक अब तक जुबिन ने 222 फिल्मों में अपने संगीत और सुरों की चमक बिखेरी है।

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर साथ दिखे Ex लवर्स रणबीर-दीपिका, कुछ ही देर में एक-दूजे को 2 बार लगाया गले, फैंस ने दागे सवाल

पांच साल बाद मिला रिया चक्रवर्ती का पासपोर्ट, सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद मचा था बवाल, अब जताई खुशी

Latest Bollywood News