A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी पसलियां ढीली कर देगी ये 2 घंटे 24 मिनट की फिल्म, हर सेकेंड में छिपा है कहानी का रहस्य, गजब मिली रेटिंग

पसलियां ढीली कर देगी ये 2 घंटे 24 मिनट की फिल्म, हर सेकेंड में छिपा है कहानी का रहस्य, गजब मिली रेटिंग

साल 2020 में रिलीज हुई साउथ की फिल्म 'अंजाम पथीरा' आज भी बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर में गिनी जाती है। अगर आप भी किसी बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री की कहानी देखना चाहते हैं ते यो फिल्म आपके लिए है।

South Film- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM साउथ फिल्म

बॉलीवुड में दृश्यम के बाद से कोई भी बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर देखने को नहीं मिली है। बीते कुछ दिनों से एक्शन और हॉरर कॉमेडी का राज रहा है। लेकिन अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के दीवाने हैं और नई कहानी खोज रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस खबर में हम आपको बताते हैं साउथ सिनेमा की एक ऐसी फिल्म जिसने 2 घंटे 24 मिनट में दर्शकों की पसलियां ढीली कर दी थी। इतना ही नहीं इस फिल्म की कहानी के हर सेकेंड में सस्पेंस खुलने जैसा लगता है। लेकिन आखिरकार जब सस्पेंस खुलता है तो लोगों के होश उड़ जाते हैं। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7 से ज्यादा की रेटिंग मिली है। इस फिल्म का नाम है 'अंजाम पथीरा' (Anjaam Pathiraa)। 

हत्या और हत्यारे का सुराग घुमा देगा दिमाग

फिल्म को डायरेक्टर ने मिधुन मैनुअल थोमस ने बनाया है और इसकी कहानी एक मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी है। फिल्म में कुंचाको बोबान, जीनू जोसेफ और उनिमाया प्रसाद ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म की कहानी पुलिस की जांच से शुरू होती है। जिसमें पुलिस एक हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को पकड़ने की जुगत में रहती है। इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है और हत्या के सुरागों में कहानी उलझने लगती है। इसके बाद कहानी में सस्पेंस बढ़ता है और दर्शकों की पसलियां ढीली पड़ने लगती हैं। कहानी आगे बढ़ती है और दिलचस्प होने लगती है। 

स्पेशल डिमांड पर बनेगा सीक्वल?

बता दें कि ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के साथ ही लोगों को खूब पसंद आई थी। साथ ही ये फिल्म कमाई के मामले में भी अच्छी रही थी। अब इस फिल्म की बेहतरीन कहानी की पॉपुलरिटी के चलते बीते कुछ समय पहले डायरेक्टर ने इसके सीक्वल को बनाने का भी ऐलान किया था। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई और अपडेट देखने को नहीं मिला है। अब देखना होगा कि क्या वास्तव में इसका सीक्वल देखने को मिलता है। साथ ही अगर सीक्वल बनता है तो ये भी देखना होगा क्या ये पार्ट भी पहले पार्ट जितना असर छोड़ पाता है। 

रेटिंग के मामले में रही शानदार

बता दें कि फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लोगों ने फिल्म के साथ एक्टर्स की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की थी। इतना ही नहीं लोगों ने फिल्म को अच्छी रेटिंग भी दी थी। आईएमडीबी के मुताबिक इस फिल्म को 10 में से 7.9 की रेटिंग दी गई है जो कि काफी शानदार है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म एयरटेल एक्सट्रीम पर देख सकते हैं।