A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी कान्स फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की इस फिल्म का बजा था डंका, अब ओटीटी रिलीज के लिए है तैयार, धांसू है सनी लियोनी का रोल

कान्स फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की इस फिल्म का बजा था डंका, अब ओटीटी रिलीज के लिए है तैयार, धांसू है सनी लियोनी का रोल

अनुराग कश्यप की फिल्म केनेडी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। साल 2023 में बनी इस फिल्म को कान्स में खूब तारीफें मिली थीं।

Kennedy- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@ANURAGKASHYAP केनेडी

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'केनेडी' ने 2023 में कान फिल्म महोत्सव में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में शानदार शुरुआत की थी। इस थ्रिलर फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय दर्शकों और आलोचकों को समान रूप से प्रभावित किया था। खास बात ये है कि इसे इसे सात मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था। कान में मिली इस जोरदार तालियों को 'केनेडी' के लिए एक बड़ी सफलता माना गया। अब ये फिल्म 3 साल बाद भारत में रिलीज के लिए तैयार है। केनेडी फिल्म जी5 पर रिलीज होगी और अनुराग कश्यप ने खुद इसकी जानकारी दी है। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। 

दूसरे फिल्म फेस्टिवल्स में भी किया था कमाल

कान्स में मिली सफलता के बाद केनेडी ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपना सफर जारी रखा और सिडनी फिल्म समारोह में प्रदर्शित हुई। सिडनी में फिल्म देखने वालों ने न केवल कहानी की बल्कि फिल्म की तकनीकी बारीकियों की भी सराहना की, जिसमें इसकी प्रभावशाली सिनेमैटोग्राफी और दमदार बैकग्राउंड स्कोर शामिल थे। केनेडी को भारत में भी एक महत्वपूर्ण मंच मिला जब इसे जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया। भारतीय दर्शकों को आखिरकार बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का मौका मिला, जहां इसने खूब ख्याति बटोरी और कश्यप की निडर कहानी कहने की शैली और विशिष्ट नॉयर-प्रेरित दृश्य भाषा पर नए सिरे से चर्चा शुरू हुई।

भारत में रिलीज नहीं हुई थी फिल्म

हालांकि, वैश्विक स्तर पर कई सफल प्रदर्शन के बावजूद केनेडी को अभी तक भारत में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया था। राहुल भट्ट और सनी लियोनी ने भी दमदार एक्टिंग की है। अब ये फिल्म जी5 पर रिलीज होने वाली है। जल्द ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ सकती है। अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित, केनेडी का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ और गुड बैड फिल्म्स के रंजन सिंह कबीर और आहूजा ने किया है। यह फिल्म नींद से वंचित एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो विभिन्न परिस्थितियों के बीच प्रायश्चित की तलाश में निकलता है। अब देखना होगा कि भारत में इसे कितना पसंद किया जाता है। 

ये भी पढ़ें- न रणबीर, न आलिया और न ही राहा कपूर, सुपरस्टार के नए घर में इसके नाम की लगेगी नेमप्लेट, खास है वजह

बॉर्डर और गदर के बाद बनेगी सनी देओल की इस कल्ट फिल्म का दूसरा पार्ट? डायरेक्टर ने कसी कमर