क्राइम थ्रिलर सीरीज 'दलदल' के निर्माताओं ने ट्रेलर जारी कर दिया है, जो शो की अंधेरी और रहस्यमयी दुनिया की झलक दिखाता है। डायरेक्टर अमृत राज गुप्ता की इस सीरीज़ में भूमि पेडनेकर लाशों पर खड़े होकर हत्याओं की गुत्थी सुलझाती दिखेंगी। साथ ही अपने बचपन के ट्रॉमा से जूझते हुए हत्यारे तक पहुंचेगीं। भूमि के साथ समारा तिजोरी और आदित्य रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह अपकमिंग सीरीज 30 जनवरी, 2026 को प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तुरंत ध्यान आकर्षित किया, जहां प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में भूमि पेडनेक्कर के अभिनय और रोमांचक कहानी की खूब प्रशंसा की।
रिलीज हुआ सीरीज का ट्रेलर
दलदल का ट्रेलर डीसीपी रीता फ़रेरा के जीवन की एक झलक दिखाता है, जब वह एक बेरहम सीरियल किलर को पकड़ने निकलती है। जैसे-जैसे और लाशें मिलती हैं, मामला और भी पेचीदा और परेशान करने वाला होता जाता है, जिससे रीता जांच में और भी गहराई से उलझ जाती है। अपनी सीमाओं तक धकेली गई, वह समय के साथ दौड़ लगाती है, साथ ही अपने आंतरिक संघर्षों और एक ऐसी व्यवस्था के निरंतर दबाव से भी जूझती है जो किसी भी कीमत पर परिणाम चाहती है। आधिकारिक ट्रेलर साझा करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा, 'अतीत डराने के लिए नहीं, बल्कि शिकार करने के लिए आया है। प्राइम वीडियो पर दलाल, नई सीरीज़, 30 जनवरी।'
ट्रेलर देख खुश हो गए लोग
फैंस ने 'दलदल' के ट्रेलर पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कलाकारों के अभिनय और निर्माताओं की दमदार कहानी की खूब तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, 'वाह भूमि पेडनेकर, आप तो कमाल कर देंगी।' दूसरे ने कहा, 'रोंगटे खड़े हो गए। भूमि, आपने तो कमाल कर दिया।'
प्राइम वीडियो पर दिखेगी सीरीज
प्राइम वीडियो का यह ओरिजिनल शो सुरेश त्रिवेनी द्वारा निर्मित और श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा और प्रिया सग्गी द्वारा लिखित है। इस सीरीज के संवाद सुरेश त्रिवेनी और हुसैन हैदरी ने लिखे हैं। दलदल से पहले, भूमि पेडनेक्कर रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'द रॉयल्स' में ईशान खट्टर, साक्षी तंवर और विहान समत के साथ मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं। अब फैन्स को इस सीरीज का इंतजार है।
ये भी पढ़ें- लवर बॉय बना खूंखार विलेन, कभी खुद 'मजनू' बनकर हुआ तबाह, अब 'लैला' के रोमियो का बना जानी दुश्मन
'आज बहुत समय बाद...', बर्थडे पार्टी में पवन सिंह ने खोया आपा, मारने के लिए बढ़े आगे, वीडियो वायरल