वीकेंड पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज
इस वीकेंड ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की भरमार है और अगर आप भी कुछ नया देखने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट बता रहे हैं।

आज वीकेंड शुरू हो रहा है और सर्दी का प्रकोप तेज है। ऐसे में अगर आप वीकेंड पर बाहर ठंडी हवाएं खाने की वजाय घर पर ही एंटरटेनमेंट तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस हफ्ते ओटीटी पर कई बेहतरीन कहानियां दस्तक देने वाली हैं। फिल्मों से लेकर सीरीज तक हर तरह की कहानियां आपको मनोरंजन करने वाली हैं। आइये जानते हैं वो सीरीज जो इस वीकेंड आपका मजा दोगुना कर सकती हैं।
इमरान हाशमी की 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब'
इमरान हाशमी अभिनीत हाई-स्टेक्स क्राइम थ्रिलर सीरीज़ 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी को हुआ। नीरज पांडे द्वारा निर्मित और राघव जयराथ के साथ निर्देशित सात एपिसोड की यह सीरीज, सुपरिटेंडेंट अर्जुन मीना (इमरान) और उनकी विशिष्ट कस्टम टास्क फोर्स की कहानी बताती है, जो मुंबई के प्रमुख हवाई अड्डे से संचालित एक परिष्कृत अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हैं। ये सस्पेंस थ्रिलर सीरीज नीरज पांडे ने बनाई है जो इस विधा में महारथ हासिल कर चुके हैं। हवाई अड्डों पर होने वाली तस्करी की दुनिया में ये डुबकी लगवाती है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर'
16 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हुई '120 बहादुर' एक हिंदी ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा है, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है, जो 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों का नेतृत्व करते हैं और लद्दाख की बर्फीली चोटियों पर विशाल चीनी सेना के खिलाफ वीरतापूर्ण अंतिम लड़ाई लड़ते हैं। सीमित हथियारों और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, इन सैनिकों ने राइफलों, संगीनों और अटूट संकल्प के साथ लड़ाई लड़ी, जो वीरता, भाईचारे और बलिदान का उदाहरण है। इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
ममूटी की कलमकवल
ममूटी अभिनीत मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म कलमकवल का प्रीमियर 16 जनवरी को सोनीलिव पर हुआ। यह फिल्म एक अनुभवी पुलिस अधिकारी (ममूटी द्वारा अभिनीत) के नेतृत्व में की गई अथक जांच की कहानी है, जो शहर में आतंक मचाने वाले शातिर सीरियल किलर का पीछा करता है। रोमांचक मोड़, मनोवैज्ञानिक तनाव और दिल थाम देने वाले ड्रामा से भरपूर कलमकवल कानून प्रवर्तन और एक शातिर अपराधी के बीच चूहे-बिल्ली के खेल को दर्शाती है। ये फिल्म भी आपका मनोरंजन करेगी और वीकेंड का मजा दोगुना कर देगी।
बेन अफ्लेक और मैट डेमन की फिल्म 'द रिप'
16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'द रिप' एक दमदार क्राइम थ्रिलर है, जिसमें मैट डेमन और बेन अफ्लेक मियामी के नशीली दवाओं के अधिकारियों की भूमिका में हैं। एक सामान्य ऑपरेशन के दौरान एक सुनसान ठिकाने में छिपाए गए लाखों डॉलर बरामद होने के बाद उनकी वफादारी की परीक्षा होती है। एक आशाजनक सफलता के रूप में शुरू हुआ यह मामला जल्द ही टीम के भीतर और बाहरी ताकतों से पैदा हुए अविश्वास और तनाव में बदल जाता है, क्योंकि अधिकारियों को लालच, संदेह और बदलते गठबंधनों के बीच संतुलन बनाना पड़ता है, साथ ही यह सवाल भी उठता है कि वे वास्तव में किस पर भरोसा कर सकते हैं। फिल्म की कहानी आपकी दिमाग की नसें भी खींच सकती है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
जू हो-जिन की 'कैन दिस लव बी ट्रांसलेट्ड?'
16 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुई यह दिल को छू लेने वाली कोरियन रोमांटिक-कॉमेडी है। इसकी कहानी जू हो-जिन और चा मु-ही के इर्द-गिर्द घूमती है। जू हो-जिन एक प्रतिभाशाली बहुभाषी दुभाषिया हैं, जो शब्दों के जादूगर तो हैं, लेकिन अक्सर अपनी भावनाओं को छिपा लेते हैं। वहीं दूसरी ओर, चा मु-ही एक विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जिनका जीवंत व्यक्तित्व उनके शांत और सटीक स्वभाव से बिलकुल विपरीत है। जब हो-जिन को एक टीवी शो के दौरान मु-ही के लिए दुभाषिया के रूप में नियुक्त किया जाता है, जिसके चलते वे जापान, कनाडा, इटली और अन्य देशों की यात्रा करते हैं, तो उनका पेशेवर रिश्ता धीरे-धीरे एक अप्रत्याशित और दिल को छू लेने वाले रिश्ते में बदल जाता है। बेहद दिलचस्प ये कहानी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- BMC Election 2026 Result: 'मेरा घर टूटा है तेरा घमंड टूटेगा', निकाय चुनावों में सच साबित हुआ कंगना रनौत का वो बयान?