अभी सिनेमाघरों में कई फिल्में धूम मचा रही हैं, तो वहीं कुछ नई रिलीज भी दर्शकों के सामने आ चुकी हैं और कुछ इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली हैं। लेकिन अगर आप इस जनवरी में घर बैठे आराम से कुछ मनोरंजक और दिलचस्प कंटेंट देखना चाहते हैं, तो OTT प्लेटफॉर्म्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प पेश कर रहे हैं। इस हफ्ते OTT पर कई नई और चर्चित रिलीज़ होने वाली हैं, जो एक्शन, क्राइम, कॉमेडी और ड्रामा के शौकीनों के लिए खास हैं। आइए जानते हैं इन रिलीज़ के बारे में:
तस्कर: द स्मगलर वेब
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज 'तस्कर: द स्मगलर' वेब 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और ज़ोया अफरोज अहम भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज़ अपराध और सस्पेंस के शौकीनों के लिए खास होगी।
120 बहादुर
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
फरहान अख्तर की वॉर-ड्रामा फिल्म 120 बहादुर पिछले नवंबर में थिएट्रिकल रिलीज हुई थी और अब यह 16 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी। फिल्म की कहानी और एक्टिंग को काफी सराहा गया था। मिलिट्री बैकग्राउंड पर आधारित यह फिल्म युद्ध और साहस के दृश्यों के लिए जानी जाती है।
मस्ती 4
प्लेटफॉर्म- जी 5
पॉपुलर मस्ती फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त, जो 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, अब 16 जनवरी से Zee5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार हैं। कॉमेडी और हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए यह फिल्म OTT पर देखने लायक है।
भा भा बा
प्लेटफॉर्म- जी 5
साउथ इंडियन फिल्म भा भा बा भी इस हफ्ते OTT पर आ रही है। यह फिल्म 16 जनवरी से Zee5 पर उपलब्ध होगी। इसे 18 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। फिल्म में दिलीप और मोहनलाल जैसे साउथ स्टार्स प्रमुख भूमिका में हैं।
गुर्रम पप्पी रेड्डी
प्लेटफॉर्म- जी 5
साउथ फिल्म गुर्रम पप्पी रेड्डी भी 16 जनवरी से Zee5 पर रिलीज़ होगी। यह फिल्म पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को देखने को मिलेगी।
कलमकावल
प्लेटफॉर्म- सोनी लिव
ममूटी स्टारर फिल्म कलमकावल भी 16 जनवरी, 2026 को SonyLIV पर उपलब्ध होगी।
ए नाइट ऑफ द सेवन किंगडम्स
प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार
19 जनवरी, 2026 को ए नाइट 'ऑफ द सेवन किंगडम्स' JioHotstar पर रिलीज़ होने वाली है। यह जॉर्ज आर.आर. मार्टिन की वेस्टरॉस की दुनिया को गेम ऑफ़ थ्रोन्स से लगभग एक सदी पहले दिखाती है और फैंस के लिए एक शानदार अनुभव साबित होगी।
ये भी पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह को हुई लाइलाज बिमारी, बेटे ने बताई हेल्थ कंडिशन, बोला- अब उनका हाथ पहले जैसा कभी नहीं होगा
शादी के बंधन में बंधे 'बिग बॉस' फेम शिव ठाकरे? मंडप से सामने आई तस्वीर, लेकिन इसमें छिपा है गहरा सस्पेंस